उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्त समारोह एवं मीटिंग संपन्न

झाँसी [जनकल्याण मेल] उत्तर मध्य रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा झाँसी में आयोजित सेवानिवृत्त समारोह एवं मीटिंग में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों श्री एस.के. गुप्ता (सीपीएम/निर्माण/झाँसी) एवं श्री संजय श्रीवास्तव (एक्सईएन/टीएमसी) को उनकी सफल 37 वर्ष की उत्कृष्ट रेल सेवा के उपलक्ष्य में भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं सदस्यों ने दोनों सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर, शाल ओढ़ाकर और सप्रेम भेंट प्रदान कर सम्मान किया। सभी ने उनके समर्पण, कार्यकुशलता और रेलवे सेवा में दिए गए योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में एडीआरएम/टी/झाँसी, सीनियर डीसीएम नीरज भटनागर, पीआरओ मनोज सिंह, एम.पी. कुशवाहा, पवन कुमार, सीनियर एएफए राजेन्द्र कुमार, सीनियर डीएमई तथा एनसीआरपीओए अध्यक्ष सतीश निरंजन, डीएसटीई एवं एसोसिएशन के सचिव जी.आर. राजपूत सहित सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और दोनों अधिकारियों की सफलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
गीत–संगीत के साथ शुभकामनाएँ देने के पश्चात कार्यक्रम का समापन सचिव द्वारा सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर किया गया।




