ललितपुर स्टेशन पर बिना टिकट व अनधिकृत यात्रा के विरुद्ध विशेष किलाबंदी …
टिकट चेकिंग अभियान मे 154 यात्रियों से 1 लाख 13 हजार 700 रुपये का रेल राजस्व वसूल
झांसी [जनकल्याण मेल]

मंडल रेल प्रबंधक झांसी श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई करते हुए दिनांक 13 जनवरी 2026 को ललितपुर स्टेशन तथा संबंधित ट्रेनों में विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट, बिना बुक किए अतिरिक्त सामान ले जाने तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जांच के दौरान 154 बिना टिकट यात्रियों से कुल ₹1,13,700/- का रेल राजस्व वसूल किया गया।
चेकिंग स्टाफ का सराहनीय प्रदर्शन …
ललितपुर स्टेशन पर चलाए गए इस विशेष अभियान में चेकिंग स्टाफ श्री संजय सोनकर, श्री सुनील कुमार, श्री अभिषेक भटनागर, श्री अमित तिवारी एवं श्री भूपेन्द्र मीणा द्वारा उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्य करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया गया।
निरंतर जारी रहेंगे ऐसे अभियान …
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा ने बताया कि बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा की रोकथाम के लिए इस प्रकार के विशेष जांच अभियान मंडल में आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे उचित एवं वैध यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ले जाएं तथा रेल परिसर में धूम्रपान व गंदगी न फैलाएं, जिससे रेल सेवाएं सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुचारु बनी रहें।




