शीत ऋतु में स्वास्थ्य संरक्षण हेतु निशुल्क योग शिविर संपन्न …
सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक लिया योगाभ्यास का लाभ

भोपाल (जनकल्याण मेल)
सूक्ष्म रूप हनुमान सेवा समिति, बीडीए कॉलोनी घरौंदा (सलैया) के तत्वावधान में “शीत ऋतु में शरीर को स्वस्थ कैसे रखें” विषय पर निशुल्क योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का संचालन प्रख्यात योगाचार्य श्री राजेश श्रीवास्तव (डिप्लोमा इन योग एंड नेचुरोपैथी, एम.ए. योग एंड ह्यूमन साइंस) द्वारा किया गया, जो पिछले 18 वर्षों से स्वर्ण जयंती पार्क, भोपाल में प्रतिदिन योगाभ्यास कराते आ रहे हैं।
शिविर का शुभारंभ प्रातः 8:15 बजे दीप प्रज्वलन, हनुमान चालीसा पाठ और हनुमानजी की आरती के साथ हुआ। इसके बाद योगाचार्य श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को शीत ऋतु में स्वास्थ्य संरक्षण हेतु विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास, संतुलित आहार और दिनचर्या अपनाने से सर्दियों में शरीर को फिट और रोगमुक्त रखा जा सकता है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटीदार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए घोषणा की कि अब प्रत्येक रविवार को इस स्थल पर नियमित योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकें।
शिविर में घरौंदा कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों पुरुषों, महिलाओं और वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों द्वारा योगाचार्य श्री श्रीवास्तव का पुष्पगुच्छ और तिलक लगाकर सम्मान किया गया। समापन पर आनंदमय सत्संग और सामूहिक अल्पाहार का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में समिति पदाधिकारियों सहित बब्बा के भक्तगण एवं स्थानीय जन समुदाय बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




