प्रियंका संग दीपक पति – पत्नीे की एक साथ उठी अर्थी, आंसूओं में डूबे बूढ़े बालाजी क्षेत्र के रहवासी …

करवा चौथ पर उजड़ा था घर, सडक़ हादसे ने छीनी कुशवाह परिवार की खुशियाँ

गुना [जनकल्याण मेल] करवा चौथ के शुभ अवसर पर शहर में एक दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। शुक्रवार सुबह जेल रोड पर हुए सडक़ हादसे में दीपक कुशवाह और उनकी पत्नी प्रियंका कुशवाह की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दोनों की अर्थी शनिवार सुबह बूढ़े बालाजी क्षेत्र स्थित उनके निवास से एक साथ उठी, और यह दृश्य देखकर हर कोई अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह आकाशवाणी केंद्र के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक पर सवार दीपक और प्रियंका कुशवाह को टक्कर मार दी। हादसे में प्रियंका कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक कुशवाह को भोपाल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही दीपक का भी निधन हो गया। यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक गहरा सदमा है। मृतक दंपत्ति की दो वर्ष की मासूम बच्ची है।

पोस्टमार्टम और घर पहुंचा शव …

प्रियंका कुशवाह का पोस्टमार्टम पहले ही संपन्न हो चुका था, जबकि शनिवार सुबह दीपक का पोस्टमार्टम किया गया। दोनों के शव उनके घर लाए गए, जहां परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। बूढ़े बालाजी क्षेत्र में जब पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें आंसुओं से भिग गईं। यह दृश्य किसी के भी हृदय को झकझोर देने वाला था। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

परिवार और समाज में पसरा शोक …

दीपक और प्रियंका कुशवाह अपने जीवन में हमेशा खुशमिजाज और मददगार रहे। उनके जाने की खबर ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया। पड़ोसी और मित्र रोते-बिलखते परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। किसी की आंखों में आंसू थे, तो किसी के होठों पर अनकहे शब्दों की पीड़ा।

श्रीराम मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार …

शनिवार दोपहर को श्रीराम मुक्ति धाम में एक साथ दीपक और प्रियंका कुशवाह का अंतिम संस्कार किया गया। पूरे परिवार और क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दो अर्थियों को साथ लेकर अंतिम यात्रा में शामिल लोग भावुकता से भर गए। हर कोई उनके जाने का दर्द महसूस कर रहा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button