जनता के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया: मार्केट में बताए जीएसटी बचत उत्सव के लाभ

अशोकनगर के गांधी पार्क मेन मार्केट में चला 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान'

अशोकनगर [जनकल्याणम मेल]

केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अशोकनगर के गांधी पार्क मेन मार्केट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में भाग लिया और जीएसटी बचत उत्सव के लाभों से जनता को परिचित कराया।

प्रधानमंत्री का तोहफा है GST बचत उत्सव: सिंधिया 

केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने सबसे पहले गांधी पार्क मेन मार्केट में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से बात करते हुए उन्हें GST बचत उत्सव के महत्व से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि यह बचत उत्सव कोई सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नागरिकों के लिए दिया गया एक सीधा उपहार है।

वोकल फॉर लोकल के संकल्प को करें मजबूत: सिंधिया

केन्‍द्रीय मंत्री ने उत्साह से बताया कि इस बचत उत्सव के कारण त्योहारी सीजन में लोगों ने रिकॉर्ड खरीदारी की है। यह हमारे देश की बढ़ती आर्थिक शक्ति और आम आदमी की जेब को मिली राहत को दर्शाता है। सिंधिया ने जनता से अपील की कि वे इस आर्थिक शक्ति का प्रयोग स्वदेशी उत्पादों को खरीदने में करें। उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को मजबूत करते हुए कहा कि हमारा पैसा जब देश के कारीगरों और छोटे व्यापारियों तक पहुँचेगा, तभी हमारा भारत सही मायने में आत्मनिर्भर बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button