करवा चौथ पर पत्नी ने उतारा पति पर गुस्सा, सिर पर दे मारा गरमा गरम तवा .. दौनो हुए लहू-लुहान जिला अस्पताल मे भर्ती

…गजेंद्र सोनी
सारनी [जनकल्याण मेल] करवाचौथ पर सुहाग की सलामती और दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखने वाली पत्नी ने पतिदेव की पूजा के बाद गरमा गरम तवे से कर दी धुलाई, दोनों पति-पत्नी जिला अस्पताल में भर्ती हुए। पाथाखेड़ा चौकी क्षेत्र में करवा चौथ के दिन शराब के नशे में घर लौटे एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने कथित तौर पर पीट दिया। जिसके बाद गुस्से में पति ने भी पत्नी को रिटर्न गिफ्ट देते हुए पीटा दिया। घायल पति पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के मुताबिक, शोभापुर के शक्ति नगर निवासी सुनील भालेकर उम्र 45 साल और उनकी पत्नी रीता भालेकर उम्र 40 साल के बीच करवा चौथ की रात पूजा के बाद खाना बनाने की बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई, जो बात जल्द ही झगड़े में बदल गई। इसके बाद खाना बना रही पत्नी ने आव देखा न ताव और गरमा गरम तवा पति के सिर पर मारते हुए एक दिन बने देवता की जोरदार पिटाई कर दी। जिससे सुनील के सिर से खून बहने लगा। तभी पति ने भी हमला करते हुए पत्नी नीता कि जमकर पिटाई कर दी, मारपीट में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पड़ोसियों की मदद से पहले पाथाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां से घोड़ाडोंगरी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। उसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस मामले में पति-पत्नी की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनिल अक्सर शराब पीकर घर आते हैं और परिवार में झगड़ा करते हैं। इस घटना के बाद इलाके में विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं। घोड़ाडोंगरी अस्पताल की ओर से सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस चौकी में अस्पताल की ओर से तहरीर भी दी गई है। करवा चौथ के दिन मारपीट को लेकर अब कॉलोनी वाशियों का कहना है कि पति पत्नी के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जहां एक ओर लाखों महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रख रही थीं। वहीं दूसरी ओर पाथाखेड़ा के शक्ति नगर में पति-पत्नी एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। पति-पत्नी के विवाद को लेकर अब पूरे क्षेत्र में तरह तरह कि चर्चा चल रही है।फिलहाल सुनिल और नीता भालेकर दोनों ही जिला अस्पताल में भर्ती हैं और मीडिया के कुछ भी कहने से बच रहे हैं। खून से लहू-लुहान दौनों जिला अस्पताल में भर्ती




