सिटी कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों से सटोरियों को पकड़ा, नकदी व सट्टा पर्चियां जब्त
गुना [जनकल्याण मेल] शहर में अवैध सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से सट्टा खिलाते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। दोनों मामलों में पुलिस ने नगदी और सट्टा पर्चियां जब्त कर संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। प्रधान आरक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि गत दिवस रेलवे गोदाम के पीछे मैदान में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची काटते हुए पाया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी आलोक उर्फ आई (20) निवासी जाट मोहल्ला, गुना को पकड़ा। उसके पास से चार सट्टा पर्चियां, एक लीड पेन और 960 नकद बरामद किए गए। इसी दिन जयस्तंभ चौराहे के पास रेलवे स्टेशन पार्क में भी सट्टा खिलाने की सूचना पर कार्रवाई की गई, जहां आरोपी राहुल (35) निवासी लक्ष्मीनगर, सकतपुर रोड, गुना को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन सट्टा पर्चियां, एक लीड पेन और 620 नकद जब्त किए गए। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 4(क) पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।