भाविप गुना शाखा को प्रांतीय समारोह में सेवा कार्यों के लिए छह पुरस्कार …

गुना [जनकल्याण मेल] ग्वालियर में आयोजित भारत विकास परिषद (भाविप) मध्य भारत उत्तर प्रांत के वार्षिक कृतज्ञता समारोह में गुना शाखा ने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए छह पुरस्कार प्राप्त किए। 29 शाखाओं के बीच तीसरा स्थान प्राप्त कर गुना शाखा ने जिले का नाम रोशन किया। यह भव्य आयोजन झांसी रोड स्थित एन-11 रिसोर्ट में संपन्न हुआ, जिसमें परिषद के केंद्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उपस्थित रहे। प्रथम सत्र में प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन ने परिषद द्वारा किए गए सेवा कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने परिषद को सेवा, समर्पण, संस्कृति और चरित्र निर्माण की महत्वपूर्ण इकाई बताते हुए कहा कि हमें अपने जीवन मूल्यों को इतना सुदृढ़ करना चाहिए कि हम समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें।

मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भारत विकास परिषद द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों को संरक्षित एवं बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि परिषद समाज में नई पीढ़ी को संस्कृति और संस्कारों से जोडऩे का महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जो राष्ट्र सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है।

इस अवसर पर मंच पर संदीपा मल्होत्रा केंद्रीय महिला सहभागिता प्रमुख, सुधीर अग्रवाल क्षेत्रीय महासचिव, अनूप अग्रवाल क्षेत्रीय अतिरिक्त सचिव, मेघना सिंघल प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला सेवा प्रमुख, नीरज अग्रवाल प्रांतीय महासचिव, रचना गोयल वित्त सचिव और आनंद कृष्णानी प्रांतीय संगठन सचिव उपस्थित रहे।

गुना शाखा की भागीदारी

इस कार्यक्रम में गुना शाखा से नीरज साहू कोषाध्यक्ष, ऋषिकेश भार्गव संस्कार उपाध्यक्ष, राधेश्याम गौर और अनूप खत्री ने सहभागिता की। वहीं, भाविप की नवीन शाखा अहिल्या से इंदु सोनी अध्यक्ष, श्रीमती नीरज अवस्थी सचिव, आकांक्षा यादव संगठन सचिव, किरण रैकवार पर्यावरण उपाध्यक्ष और कृष्णा परिहार ने भी समारोह में भाग लिया।

द्वितीय सत्र एवं पुरस्कार सम्मान

द्वितीय सत्र में विभिन्न शाखाओं द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए। गुना शाखा का प्रतिवेदन ऋषिकेश भार्गव ने प्रस्तुत किया, जबकि अहिल्या शाखा से श्रीमती नीरज अवस्थी ने रिपोर्ट साझा की। इसके बाद, सेवा कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाओं को पुरस्कृत किया गया। गुना शाखा ने सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 शाखाओं में तीसरा स्थान प्राप्त किया और छह पुरस्कार अपने नाम किए। ऋषिकेश भार्गव ने बताया कि बाल संस्कार शिविर, भारत को जानो प्रतियोगिता, राष्ट्रीय महासमूह गान, रक्तदान शिविर, बालिका शिक्षा संकल्प और नवीन शाखा सहयोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गुना शाखा को ये पुरस्कार मिले। गुना शाखा के इस शानदार प्रदर्शन पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और आगामी वर्ष में सेवा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button