जिले में सडक़ दुर्घटनाएँ, एक घायल भोपाल रेफर
गुना [जनकल्याण मेल] जिले के सिटी कोतवाली, मृगवास और जामनेर थाना क्षेत्रों में सडक़ दुर्घटनाओं की तीन अलग-अलग घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें वाहनों की टक्कर और लापरवाही के कारण लोग घायल हुए हैं। कोतवाली क्षेत्र में फरियादिया फूलकुंवर जाटव निवासी आरोन ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत शाम हनुमान चौराहा से तेलघानी जा रही थीं, तभी विशाल मेगामार्ट के सामने उन्होंने अपनी कार खड़ी की। इस दौरान एक लोडिंग छोटा हाथी (ट्रक) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार का ग्लास, बंपर, हेडलाइट और पहिया क्षतिग्रस्त हो गया।
इधर मृगवास थानांतर्गत फरियादी बनवारी लाल जाटव अपनी पत्नी और बहन के साथ मोटरसाइकिल से मजदूरी कर लौट रहे थे। जब वे गांव के खेल मैदान के पास पहुंचे, तभी एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने तेज गति से आकर टक्कर मार दी। हादसे में बनवारी लाल के सिर, जबड़े, हाथ, छाती और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी और बहन भी घायल हो गईं। हादसे के बाद इलाज के लिए पहले कुंभराज, फिर गुना और अंतत: भोपाल रेफर किया गया। दुर्घटना करने वाले चालक की पहचान विष्णु बंजारा निवासी खेड़ीघटा के रूप में हुई है।
इसके अलावा जामनेर क्षेत्र में फरियादी युवराज सिंह राजपूत ऑटो चालक ने बताया कि गत सुबह 9 बजे वह खेडली मैदानी से जामनेर की ओर जा रहा था, तभी सडक़ किनारे बंधी बकरी अचानक ऑटो के सामने आ गई। ऑटो रोकने पर कमलेश केवट ने गाली-गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर डंडे से मारपीट कर दी, जिससे युवराज को हाथ, जांघ और टखने में चोटें आईं। आरोप है कि जाते-जाते कमलेश केवट ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच जारी है।