डीआईजी श्री ललित शाक्यवार एवं एसपी श्री अगम जैन द्वारा पुलिस लाइन में संचालित दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर कक्ष क्रमांक 2 का किया शुभारंभ

आनंद तिवारी
छतरपुर (जनकल्याण मेल) पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में माह सितंबर वर्ष 2023 को पुलिस लाइन परिसर छतरपुर में पुलिस परिवार के बच्चों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं सहित “दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर” की शुरुआत की गई थी। समय-समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर का निरीक्षण कर अध्यनरत विद्यार्थियों हेतु अनुकूल वातावरण, आवश्यकता अनुसार पाठ्य पुस्तकों, कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे एवं इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की व्यवस्था भी की गई थी।
दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर पुलिस लाइन छतरपुर में अध्यनरत विद्यार्थियों में तीन विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की। दिल्ली पुलिस, निधि संचनालय एवं पटवारी पद पर चयन हुआ था। अन्य छात्र-छात्रा भी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुवे है।
आवश्यकता अनुसार दिशा लर्निंग सेंटर के विस्तारीकरण हेतु अतिरिक्त कक्ष का नवीनीकरण कराया गया।
आज पुलिस लाइन परिसर में दिशा लर्निंग सेंटर के कक्ष क्रमांक 2 के शुभारंभ के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पुलिस परिवार के लोग, दिशा लर्निंग सेंटर में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद कर शैक्षणिक स्थिति जानी, नियमित रूप से, ईमानदारी व अनुशासन से अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं को यूपीएससी परीक्षाओं में अध्ययन हेतु पुस्तक भी प्रदान की। उन्नति करें और पुलिस परिवार का नाम रोशन करें, प्रेरित किया।
दिशा लर्निंग सेंटर के कक्ष क्रमांक 2 का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं कक्ष की सुविधाओं व व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, छात्र-छात्राओं से वार्ता की और संबंधित को निर्देश दिए।
आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, एडीपीओ केके गौतम, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, यातायात निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, सूबेदार प्रभा सिलावट एवं संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button