संतरा नगरी में मिला डॉ.डी.एस.संधु को राष्ट्र स्तरीय सम्मान

अशोकनगर [जनकल्याण मेल] संतरा नगरी के नाम से सुविख्यात नागपुर(महाराष्ट्र) में आयोजित अखिल भारतीय स्तर का आयोजन साहित्य अर्चन मंच द्वारा मोर भवन के विदर्भ उत्कृष्ट हिंदी संस्थान के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.डी.एस.संधु अशोकनगर ( म प्र ) को उनकी अमूल्य नाट्य कृति “दर्शन शहीदे आजम भगतसिंह” के लिए राष्ट्र स्तरीय श्री अमित कुमार शुक्ला स्मृति सम्मान – 2024 माननीय डॉ.व्ही. पी. मिश्रा कुलपति श्रीकृष्ण स्वास्थ्य विश्वविद्यालय कराड, एवं भूषण कुमार उपाध्याय (सेवानिवृत) पुलिस कमीशनर नागपुर, संस्था के अध्यक्ष डॉ. जी.पी. उपाध्याय, तथा सम्मान की प्रायोजक मधु शुक्ला द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें माननीयों के हस्ते नगद, शॉल, स्मृतिचिंह तथा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। विदित हो कि साहित्य अर्चन मंच नागपुर (महाराष्ट्र) के द्वारा आयोजित इस साहित्यिक प्रतियोगिता में देशभर से प्राप्त विभिन्न विधाओं की कृतियों का त्रि- सदस्यीय निर्णायक मंडल ने 6माह तक गहन अध्ययन तथा अवलोकन के पश्चात साहित्य की विभिन्न विधाओं के २8 साहित्यकारों का चयन कर पृथ्क – पृथ्क सम्मानों को इस अखिल भारतीय साहित्य आयोजन में प्रदान किये गये । डॉ. डी.एस. संधु . की इस उपलब्धी पर तमाम साथी मित्रों . पत्रकारों – आदि ने हार्दिक बधाइयां तथा शुभकामनाएं दी।