शादी से पहले ही वर पक्ष की लालच उजागर, दहेज न मिलने पर तोड़ा रिश्ता …

गुना [जनकल्याण मेल] पड़ोसी जिले शिवपुरी के बदरवास निवासी एक परिवार ने बड़े उत्साह से अपनी बेटी का विवाह गुना जिले के आरोन कस्बे में रहने वाले एक शिक्षित परिवार में तय किया था। होने वाला दूल्हा पशु चिकित्सक के पद पर कार्यरत है, और उसका पिता एवं छोटा भाई भी पशु चिकित्सक हैं। वधु पक्ष ने यह सोचकर रिश्ता तय किया था कि शिक्षित परिवार में उनकी बेटी को अच्छा वातावरण मिलेगा। रिश्ता तय करते समय वर पक्ष ने दहेज को लेकर कोई मांग नहीं रखी थी और कहा था कि वधु पक्ष अपनी इच्छा से जो देना चाहे, वह दे सकता है। शादी की तिथि 23 मई निश्चित हो चुकी थी, लेकिन शादी नजदीक आते ही वर पक्ष की असलीयत सामने आ गई।

शादी से पहले रखी लाखों की दहेज मांग …

वधु पक्ष के अनुसार, वर के पिता गणेशराम जाटव ने अचानक चार लाख रुपये नगद, मनपसंद फर्नीचर, 55 इंच की टीवी, एसी और अन्य महंगे सामान की मांग रख दी। जब वधु पक्ष ने आर्थिक असमर्थता जताते हुए दहेज देने से इनकार किया, तो वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। इस दौरान, वधु पक्ष पहले ही विवाह की तैयारियों पर एक लाख रुपये से अधिक खर्च कर चुका था, जिसमें गार्डन, हलवाई, बस, कैमरा और स्टेज जैसी बुकिंग शामिल थी। वधु पक्ष ने जब यह राशि वापस मांगी, तो वर पक्ष ने लौटाने से इनकार कर दिया।

धमकी और अभद्रता पर उतरे वर पक्ष के लोग

रविवार, 23 मार्च को वधु पक्ष को वर के पिता गणेशराम जाटव ने फोन कर आरोन बुलाया। जब वे वहां पहुंचे, तो वर पक्ष ने घर दिखाकर अपनी शर्तें रखीं और जब वधु पक्ष ने असहमति जताई, तो वर के भाई प्रशांत जाटव ने अभद्रता और हाथापाई तक कर दी।

पुलिस में शिकायत, कार्रवाई की मांग

इस अन्याय से व्यथित होकर वधु पक्ष ने बदरवास थाने में वर दीपक जाटव, उसके पिता गणेशराम जाटव और भाई प्रशांत जाटव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दहेज मांगने वालों पर कड़ी कार्रवाई और शादी की तैयारियों पर हुए खर्च की भरपाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button