जिले में विभिन्न विवाद, मारपीट और धमकी के मामले दर्ज
गुना [जनकल्याण मेल] जिले के बजरंगगढ़, बमोरी, केट, जामनेर और राघौगढ़ थाना क्षेत्रों में विवादों के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें मारपीट, गाली-गलौज और धमकी की घटनाएँ शामिल हैं। पुलिस ने सभी मामलों में शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में खेत पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें फरियादी दीमान सिंह अहिरवार ने आरोप लगाया कि गांव के मांगीलाल, लाखन, मुन्नीबाई और उर्मिला अहिरवार ने उनके खेत पर जबरन कब्जा कर लिया और विरोध करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, उधारी को लेकर हुए एक अन्य विवाद में हरजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वे अपने प्लाऊ की उधारी के पैसे लेने गए तो रघुवीर हरिजन और उसके बेटे ने उन्हें गालियाँ दी और मारपीट पर उतारू हो गए। इसी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में कुल्हाड़ी से हमला करने की भी घटना सामने आई, जिसमें फरियादी रामकृष्ण सहरिया ने आरोप लगाया कि गांव के कन्हैयालाल सहरिया ने ऊधारी के सामान को लेकर झगड़ा किया और कुल्हाड़ी से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके अलावा बमोरी थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग मामलों में विवाद दर्ज किए गए। पहले मामले में फरियादी गोपीचंद शिकारी ने शिकायत की कि कल्लू शिकारी शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करने लगा और जब उनकी बहू कंचनबाई बीच-बचाव करने आई, तो उसे थप्पड़ मारे, जमीन पर पटक दिया और हाथ पर काट लिया। वहीं, दूसरे मामले में फरियादी कल्लू शिकारी ने आरोप लगाया कि अमोल सिंह शिकारी पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगा और डंडे से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
जबकि केट थाना क्षेत्र में भी एक मामला सामने आया, जिसमें फरियादी बलबीर जाटव ने शिकायत दर्ज कराई कि जब उन्होंने पड़ोसी बहादुर सिंह से जर्दा मांगा, तो बहादुर सिंह ने गाली-गलौज शुरू कर दी और थप्पड़-घूंसों से मारपीट की, जिससे उनके दांत और चेहरे पर चोटें आईं। इसी तरह जामनेर थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसमें फरियादिया पूजा मीना ने शिकायत की कि उनके पति मनोज मीना शराब पीकर आए और मना करने पर गालियाँ देने लगे, थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी दी। जबकि राघौगढ़ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। फरियादी महेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गांव के लक्ष्मण यादव, शम्भू यादव, राकेश यादव और लालाराम यादव उनके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगे और जब उनकी माँ प्रयाग बाई बीच-बचाव करने आई, तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनकी कलाई में चोट आई। इन मामलों में पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर ली हैं और जांच जारी है।