संस्थान महिलाओं को सशक्त एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत – रितु

भोपाल [जनकल्याण मेल] सम्मान संस्था भोपाल तथा जाग्रति कामकाजी सहकारी समिति भोपाल के तत्वाधान में 20वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन सेंट जोसेफ को-एड स्कूल में दिनांक 9 मार्च 2025 को किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भोपाल महापौर श्रीमति मालती राय जी थी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही हैं साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए संस्था के कार्यों की भी सराहना की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. संगीता जौहरी (रजिस्ट्रार RNTU) डाॅ. श्वेता अग्रवाल विभिन्न थानों से थाना प्रभारी एवं पुलिस विभाग से अन्य महिला पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान भोपाल की 15 बस्तियों से. 800 महिलाएं उपस्थित थी जिन्होंने कई रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी।
सम्मान संस्था प्रमुख फादर साइमन जेम्स एवं जागृति कामकाजी संस्था प्रमुख श्रीमती रितु गुजर ने कहा की संस्था महिलाओं को सशक्त एवं सक्षम बनाने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत है एवं महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए 20 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।