कैबिनेट मंत्री आज आएंगे बैतूल, रानीपुर में पौधारोपण और कलश यात्रा में होंगे शामिल …
परम पूज्य प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन तपस्वी संत शिरोमणी श्री श्री 1008 निक्कुदास महाराज की असीम कृपा से एवं पंचायती महानिर्वाणी नया उदासीन अखाड़े के पूज्य संतो और महंतों के मार्गदर्शन में गौ संरक्षणार्थ एवं राष्ट्र कल्याण हेतु 11 ब्राम्हणों द्वारा एकादश दिवसीय अभिषेकात्मक महारूद्र का आयोजन ...

बैतूल [जनकल्याण मेल] मप्र राज्य स्तरीय भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त दिनेश कुमार अंगारिया आज 8 अगस्त को बैतूल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति रानीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण संरक्षण जागरण और भव्य कलश यात्रा में शामिल होंगे। समिति के विशाल भौरासे ने बताया कि मंत्री अंगारिया सुबह 10 बजे बाय रूट कार से सर्किट हाउस पहुंचेंगे और इसके बाद 10.30 बजे सुभाष वार्ड पार्षद किरण खातरकर के घर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
दोपहर 12.15 बजे वे रानीपुर में पौधारोपण और जनजातीय समाज बंधुओं से संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद, दोपहर 3.30 बजे वे रानीपुर से बैतूल के लिए प्रस्थान करेंगे और 4.40 बजे आजाद वार्ड में अल्पाहार के बाद पुनः सर्किट हाउस पहुंचेंगे। सायं 5.20 बजे वे बैतूल से अपने गृह निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर पंचायती महानिर्वाणी नया उदासीन अखाड़े के पूज्य संतो और महंतों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। श्री भौरासे ने बताया श्रावणमास के पावन अवसर पर, परम पूज्य प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन परम तपस्वी संत शिरोमणी श्री श्री 1008 निक्कुदास महाराज की असीम कृपा से एवं पंचायती महानिर्वाणी नया उदासीन अखाड़े के पूज्य संतो और महंतों के मार्गदर्शन में गौ संरक्षणार्थ एवं राष्ट्र कल्याण हेतु 11 ब्राम्हणों द्वारा एकादश दिवसीय अभिषेकात्मक महारूद्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, नवदिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण कथा और तीन दिवसीय रूद्रयज्ञ 8 अगस्त से 18 अगस्त 2024 तक आयोजित होगा।