पाथाखेडा पुलिस ने दो लोगों को पिस्टल एवं कारतूस की तस्करी करते पकड़ा…

जंगल मे बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की फिराक में थे ..

सारणी [जनकल्याण मेल] पाथाखेडा पुलिस को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई कि ड्रिलिंग केम्प पाथाखेडा के पास जंगल मे बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होने पर थाना सारणी पुलिस व चौकी पाथाखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मुखवीर द्वारा बताये स्थान से दो संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम आशीष पवार पिता सतेन्द्र पवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम रतनपुर थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल ( म०प्र०) एंव दूसरे ने अपना नाम प्रियाशु चक्रवान पिता पप्पू चक्रवान उम्र 18 साल निवासी ग्राम धसेड थाना सारणी जिला बैतूल (म०प्र०) का होना बताया जिन्हे चौकी स्टाफ की मदद से चेक करने पर आशीष पवार के कब्जे से एक पिस्टल एवं प्रियाशु चक्रवान के कब्जे से एक जिंदा कारतूस मिला। पिस्टल एवं कारतूस की कीमत करीबन 4000/-रू0 है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी सारणी रोशन जैन के निर्देशन में गठित टीम व थाना प्रभारी सारणी निरी० अरविदं कुमरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि वंशज श्रीवास्तव, सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे, प्र० आर 333 आसिफ खान, प्र०आर० एकानंद,आर0 285 रवि मोहन,आर0 388 राजू बरकडे, सैनिक 296 विनोद की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button