छतरपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में हो रहा घटिया मटेरियल का उपयोग

आनंद तिवारी
छतरपुर (जनकल्याण मेल) छतरपुर में नौगांव रोड पर हो रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है जब सुबह मीडिया कर्मी कवरेज करने पहुंचे तो देखा कि निर्माण कार्य में फिल्टर की बालू का उपयोग किया जा रहा था वहीं पर काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों ने अंदर जाने से मना किया और कहा कि मीडिया का प्रवेश निषेध है ऐसे में इनकी कार्य के गुणवत्ता की गारंटी कौन लेगा क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी तो रोज वहां जाकर देख नहीं सकते, जैसे बिहार में घटिया निर्माण के कारण कई पुल गिर गए वैसा हादसा कहीं छतरपुर में ना हो जाए, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर कुछ समाजसेवियों ने इसकी उच्च स्तरीय शिकायत करने का मन बना लिया है जल्द ही मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय शिकायत होगी ।