चोरों ने एक हफ्ते में एक टवेरा कार सहित होंडा साइन भी उड़ाई …
सारणी में क्यों बड रही चोरी की घटनाएं ...?
गजेंद्र सोनी
सारणी [जनकल्याण मेल] सारणी थाना अंतर्गत पाथाखेडा पुलिस चौकी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। कोयलांचल में चोरों का आतंक इतना है कि वे अब घरों और घर के बाहर खड़े वाहनों को तक बड़े ही आराम से उठा ले जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगने दे रहे है। आलम अब ये है कि चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते जा रहे हैं और ये पुलिस के पकड़ से अबतक दूर हैं। इनका मनोबल अब सातवें आसमान पर है। चोरों का मनोबल बढ़ना भी लाजमी है, अगर एक चोरी के बाद चोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो तो चोरों का मनोबल स्वभाविक ही बढ़ेगा। दरअसल, पाथाखेडा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर दो मामलों में अलग-अलग वाहन चोरी की वारदातों को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया। पहले मामले में वार्ड 29 अस्पताल कालोनी में बीते मंगलवार-बुधवार की दरम्यान रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर के पास ही खड़ी टवेरा वाहन पर हाथ साफ किया। ये मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि चोरी के दूसरे मामले में 29 जुलाई रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास एक हीरो होंडा साइन मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चुरा ली। वाहन मालिक जीवनलाल पंवार ने बताया कि वे वार्ड 31 गणेश चौक शोभापुर में रहते हैं। रविवार रात्री को उनकी हीरों-होंडा कंपनी की काले रंग की साइन मोटरसाइकिल घर के पास से अज्ञात चोरों ने चोरी की है। जिसकी शिकायत पाथाखेडा पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
कोल माइंस के बाद नगर के वाहनों पर चोरों की नजर …
अभी जैसे-तैसे पाथाखेडा क्षेत्र की कोयला खदानों पर चोरी की वारदातों पर विराम लगा हुआ है, हालांकि सूत्र बताते हैं कि डब्ल्यूसीएल प्रबंधन के जिम्मेदार व सुरक्षा विभाग मांइसो में होने वाली छोटी-मोटी वारदातों को उगाजार न करते हुए छुपा लेता है। सूत्रों के अनुसार अज्ञात चोर डब्ल्यूसीएल विभाग को हर दो-तीन दिनों के भीतर कई हजारों का नुकसान पहुंचाते हैं। अब चोरों की नजर नगर के वाहनों पड़ी है।
इनका कहना है – –
शोभापुर से काले रंग की होंडा साइन वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 48 एनए 4972 वाहन चोरी होने की शिकायत आई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। चोरों की तलाश जारी है, जल्द ही मामला का पर्दाफाश करेंगे।
वंशज श्रीवास्तव
पाथाखेडा चौकी प्रभारी.