हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल
परिजनों ने किया हंगामा देर शाम हो सका शव का पोस्टमार्टम ...

व्यौहारी (जनकल्याण मेल) शहडोल जिले विकास खंड जयसिंहनगर के ग्राम चरकवाह में सुबह छः बजे राजेश चर्मकार निवासी ग्राम अटरिया अपनी भान्जी का इलाज कराने ब्योहारी आ रहे थे ग्राम चरकवाह में एक हाइवा ट्रक बिना नंबर का रेत डम्प कर वापस लौटते समय एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारकर घटना स्थल से फरार हो गया और परिजनों ने घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ब्योहारी लाया गया जहां राजेश चर्मकार की मृत्यु हो गई और साथ में सवार महिला की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। इस घटनाक्रम के बाद परिजनों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे और पोस्टमार्टम कराने इंकार करने पर परिजनों को कुछ जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों के समझाइश के देर शाम पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया और ब्योहारी पुलिस ने हाइवा ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सूत्र बताते हैं कि हाईवे वहां सहकार ग्लोबल कंपनी के यार्ड में रेत अनलोड कर वापस आ रहा था इस घटनाक्रम में वरिष्ठ उप पुलिस अधीक्षक शहडोल,एस डी ओ पी ब्योहारी,एस डी एम ब्योहारी, थाना प्रभारी ब्योहारी, सहित बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात रहा।
ओवरलोड वाहन पर नहीं लग पा रहा अंकुश …
बताया जाता है कि शहडोल जिले में रेत से भरे ओवरलोड वाहन खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना भी हो रही है। सूत्र बताते हैं कि बालू खदान से रेट लोड करते हुए सतना रीवा एवं उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन ओवरलोड भी रहते हैं जिसका मैनेजमेंट सीधी जिले का एक चर्चित दलाल करता है और कंपनी का खास बताया जाता है। दलाल का कहना है कि सब कुछ मैनेज है।