Mark Zuckerberg बोले आ गया सबसे पावरफुल Open Source AI

मुंबई

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के CEO ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक लेटेस्ट AI Model को पेश किया है, जिसका नाम Llama 3.1 है. इस ऐलान में सबसे बड़ी बात यह है कि यह नया मॉडल अब तक का सबसे एडवांस ओपन सोर्स मॉडल है. यह Meta द्वारा तैयार किया गया अब तक का सबसे विकसित किया गया मॉडल है.

Meta अब ऐसी पॉजिशन पर आ गया है, जहां मेटा खुद को Google, Amazon और AI को लेकर काम करने वाले अन्य स्टार्टअप  जैसे ChatGPT मेकर OpenAI के बीच में खड़ा देख रहा है. कंपनी के CEO Mark Zuckerberg ने यह ऐलान Instagram पर वीडियो की मदद से किया है.

Meta को अपने AI से बड़ी उम्मीदें

उन्होंने कहा कि हम एक अन्य बड़ा AI रिलीज करने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसे ट्रैक पर है, जहां इस साल के अंत तक हमारे AI असिस्टेंट का इस्तेमाल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया है कि करोड़ लोग डेली उनके AI का इस्तेमाल करते हैं. Meto CEO ने बताया है कि AI मॉडल को जल्द ही और भी देशों के लिए जारी किया जाएगा.

Llama 3.1 और Llama 3 में क्या अंतर है?

Mark Zuckerberg ने बताया है कि Llama 3.1 और ज्यादा लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा, ये ज्यादा मुश्किल सवालों के जवाब दे सकेगा, कुल मिलाकर देखें तो यह पुराने मॉडल की तुलना में एक अच्छा ऑप्शन है. कंपनी ने इसमें एक फीचर शामिल किया है, जिसकी मदद से इमेज को जनरेट किया जा सकता है.

कंपनी के मुताबिक, न्यू मॉडल को तीन पैरामीटर पर रिलीज किया जा चुका है. 405 बिलियन पैरामीटर के साथ Llama 3.1 को पेश किया है, जो पहली फ्रंटियर लेवल ओपेन सोर्स है AI मॉडल है.इसके अलावा Llama 3.1 के साथ 70 billion और 8 billion models भी बेहतर हुए हैं.

Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान

Elon Musk का AI वेंचर xAI है, जिसने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इसका नाम Grok है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे का सबसे पावरफुल AI कलस्टर है. यह ट्रेनिंग मॅम्फिस में शुरू हुई है, जो अमेरिका के टेनेसी राज्य का सबसे बड़ा नगर है. ये ऐलान खुद Elon Musk ने किया है. इस शहर में एक सिस्टम लगाया है, जिसमें 1,00,000 Nvidia H100 AI चिप्स का इस्तेमाल किया है. Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button