एमपी टूरिज्म विभाग के एएमडी एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्राम पंचायत प्राणपुर में हैंडलूम वैलेज का निरीक्षण ..
चंदेरी [जनकल्याण मेल] शनिवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के एएमडी एवं अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने ग्राम पंचायत प्राणपुर में करीबन 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे हैंडलूम वैलेज का निरीक्षण किया जहां मौजूद उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत प्राणपुर में पुरातत्व विभाग के द्वारा एक प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने बुधवार को मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के एएमडी विवेक श्रोतिय एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन पहुंची जहां उन्होंने पंचायत में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा और संबंधित निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय सीमा में कार्य करने की बात कही प्राणपुर गांव में शासकीय स्कूल के पास कैंटीन बनाई जा रही है जिसका भी उन्होंने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि समय सीमा में कार्य पूर्ण करे जल्द ही मुख्य अतिथियों द्वारा इसका लोकार्पण किया जा सकता है।
दीवार पर सुंदर रंगोली देख कलाकृति की जमकर की तारीफ की मोबाइल में भी निकाली सुंदर तस्वीरे,
मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के एएमडी विवेक श्रोतिय एवं अशोकनगर जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने निरीक्षण के दौरान बच्चों के द्वारा दीवार पर बनाई गई पेंटिंग की जमकर तारीफ की गावों में जगह जगह दीवारों पर पेंटिंग देख अधिकारियो ने उक्त पेंटिंग की फोटो भी अपने मोबाइल में निकाली और जमकर तारीफ की इसके अतिरिक्त अधिकारी बुनकरों के घर भी पहुंचे और चंदेरी साड़ी कैसे बनाईं जाती है इस कलाकारी को भी जाना और बुनकरों से बात भी की। इस दौरान विवेक श्रोतिय से मीडिया ने चर्चा की और वहां पर चल रही गुणवत्ताहीन कार्य के बारे में अवगत कराया जिसको लेकर अधिकारी ने बताया यदि इस तरह का कोई कार्य किया जा रहा है या कोई शिकायत मिलती है तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी क्योंकि यह शासन की बहुत अच्छी योजना है जिस पर कोई भी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी और जिस तरह एस्टीमेट में उल्लेख किया गया है एस्टीमेट के हिसाब से ही कार्य किया जाएगा, इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम रचना शर्मा , नायब तहसीलदार दिलीप दरोगा, सीएमओ रचना राठौर , एसडीओ अंकिता जैन सहित अन्य अधिकारी गढ़ मौजूद रहे।