महिला अधिकार मंच व सेवा भारती की संयुक्त पहल, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

कम्बल वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता और गोद भराई से निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

भोपाल [जनकल्याण मेल] महिला अधिकार मंच एवं सेवा भारती के संयुक्त सहयोग से समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए ठंड से बचाव हेतु निःशुल्क कंबल वितरण तथा स्लम क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए सामाजिक-स्वास्थ्य जागरूकता आधारित गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन छोला मंदिर के समीप, शंकराचार्य मंडल, कैंची छोला, भोपाल में प्रात 11 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवमंगल सिंह सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश, सेवा भारती परिवार की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

महिला अधिकार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस सेवा पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करना तथा गर्भवती महिलाओं को मातृत्व, पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में महिला अधिकार मंच की जिला अध्यक्ष सुश्री पूजा मंगतानी के नेतृत्व में पूरी टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

कंबल वितरण कार्यक्रम में मंच की ओर से ज्योति वस्ताना, तनिषा, पूजा दुबे, रंजना कालरा, शबाना हफीज, शिखा सिंह चंदेल, माया चौहान, मंजू चौहान, नमिता तोमर सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

इसी क्रम में महिला अधिकार मंच एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में स्लम क्षेत्र की जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं के लिए सामाजिक एवं स्वास्थ्य जागरूकता गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य एवं सुरक्षित मातृत्व से जुड़े विषयों पर जानकारी देना तथा उन्हें सामाजिक सहयोग और आत्मीयता का भाव प्रदान करना रहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत पारंपरिक एवं भावनात्मक वातावरण में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई संस्कार, मेडिसिन किट एवं कंबल का वितरण,  प्रशिक्षित हेल्थ काउंसलर द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी परामर्श जैसी गतिविधियाँ संपन्न कराई गईं। आयोजन को औपचारिक न रखते हुए पारिवारिक एवं संवेदनशील वातावरण में संपन्न किया गया, जिससे गर्भवती महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और अपनत्व का अनुभव हो सके।

महिला अधिकार मंच ने इस पहल को मातृत्व के सम्मान, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मानवीय सहयोग की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया। कार्यक्रम की सफलता में महिला अधिकार मंच भोपाल टीम का विशेष योगदान रहा, वहीं जिला अध्यक्ष पूजा मंगतानी की भूमिका एवं नेतृत्व सराहनीय रहा।

महिला अधिकार मंच का मानना है कि समाज की सहभागिता एवं सहयोग से इस प्रकार के सेवा कार्य और अधिक प्रभावशाली एवं व्यापक बनाए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button