सांसद के मुख्य अतिथि में देवसर में 359 जोड़ो ने लिए सात फेरे, सांसद, विधायक ने दिए नव विवाहित जोड़ो को आशिर्वाद

सिंगरौली
जनपद पंचायत देवसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह, निकाह आयोजित में 359 जोड़ो ने अग्नि को सांक्षी मानकर विवाह बंधन में बधे। समारोह का आयोजन सांसद सीधी सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्र के मुख्य अतिथि में एवं सिहावल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक के अध्यक्षता में तथा जनपद पंचायत देवसर के अध्यक्ष प्रणव पाठक, एसडीएम अखिलेश सिंह के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
समारोह में उपस्थित वर वधुओ को अपनी शुभकामना कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है। सांसद ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में मदद करना था। उन्होंने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों के शादी के खर्चों की चिंता दूर हुई है। सांसद ने कहा कि सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बधते है।
इससे सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्कृति को बल मिलता है, उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दिया।
वही सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने नव दम्पत्ति को अपना आशिर्वाद देते हुये कहा कि शुभ विवाह पाणिग्रहण संस्कार जीवन का एक पवित्र गठबंधन है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ समर्पित जीवन जीते हुए समाज एवं देश में अपना योगदान देते हैं । यह सामूहिक विवाह समाज की समरसता एवं समरूपता का प्रतिफल है। समारोह के दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव तिवारी सहित वरिष्ट समाजसेवी, जनपद पंचायत के सदस्य,ग्राम पंचायतों के सरपंच, पच, सहित वर वधु पंक्ष के माता पिता परिवार जन उपस्थित रहे।