नगर परिषद बड़ागांव में अध्यक्ष के ससुर सम्हाले परिषद की कमान …

तानाशाही और अभद्रता के शिकार कर्मचारी उतरे सडक़ों पर, सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़ [जनकल्याण मेल]  महिलाओं को सशक्त बनाने की मंशा पर किस कदर पानी फेरा जा रहा है, इसका नमूना नगर परिषद बड़ागांव धासान में अध्यक्ष के कार्यकाल को देखने पर मिल रहा है। इस आरक्षित नगर परिषद् का आलम यह है कि यहां के अधिकांश कर्मचारी प्रताडि़त किए जा रहे हैं। आए दिन अभद्रता और गाली-गलौज के कारण कर्मचारियों की मानसिक दशा भी धीरे धीरे बिगडऩे लगी है। परिषद कार्यालय आते ही कर्मचारियों को तनाव ग्रस्त देखा जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि यहां अध्यक्ष का कामकाज कोई और नहीं, उनके ससुर देख रहे हैं। ससुर के तानाशाह रवेए ने कर्मचारियों की नाराजगी को इस कदर बढ़ा दिया है, कि अब वह सडक़ों पर आकर प्रदर्शन करने एवं थानें जाकर न्याय मांगने पर मजबूर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष के ससुर रामलाल प्रजापति इस तरह की किसी भी बात से साफ इंकार कर कर्मचारियों से बातचीत करने की बात कह रहे हैं। बताया गया है कि नगर परिषद बचाओ-राम लाल हटाओ के नारे लगाते हुए आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग नगर परिषद कर्मचारी सडक़ों से होकर प्रदर्शन करते हुए निकले और उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें आए दिन फर्जी मामलों में फंसाए जाने की धमकियां मिल रही हैं, और अध्यक्ष श्रीमती भारती के ससुर राम लाल प्रजापति द्वारा अपमानित किया जा रहा है। बताया गया है कि जिलान्तर्गत बड़ागांव धसान नगर परिषद में शुक्रवार को सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रजापति के ससुर रामलाल प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएमओ दिलीप पाठक के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने थाने में एसआई राहत खान को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारियों का कहना है कि रामलाल प्रजापति और उनका भतीजा मोहन प्रजापति रोज कार्यालय में दबाव बनाते हैं। वे धमकी देते हैं कि सभी को उनके अनुसार काम करना होगा। ज्ञापन देने वालों में इंजीनियर बीके चतुर्वेदी, राकेश श्रीवास्तव आरआई, श्रीमती कस्तूरी अहिरवार एकाउंटेट, प्रमोद जैन, अशोक शुक्ला, हरीश, अंकित सहित अनेक कर्मचारियों के नाम शामिल रहे।

मीटिंग में ही नजर आती हैं अध्यक्ष –

शिकायत के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि नगर परिषद की स्थिति यह है कि अध्यक्ष भारती प्रजापति ज्यादातर समय सागर में रहती हैं। वे केवल मीटिंग और राष्ट्रीय त्योहारों पर ही दफ्तर आती हैं। रामलाल प्रजापति फाइलों पर हस्ताक्षर के लिए अपने फॉर्म हाउस बुलाते हैं। वहां फ ाइलें अपने पास रख लेते हैं। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि अध्यक्ष के ससुर द्वारा आए दिन अभद्रता की जाती है और विरोध करने पर फर्जी मामलों में फंसाए जाने की धमकी दी जाती है।

हरिजन एक्ट में फं साने के देते हैं धमकी …

कर्मचारियों के मुताबिक रामलाल प्रजापति उन्हें हरिजन एक्ट में फ ंसाने की धमकी देते हैं। वे दावा करते हैं कि उन्होंने सभी पार्षदों को खरीद लिया है। कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ गाली-गलौज करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। कर्मचारियों ने थाना प्रभारी से रामलाल प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button