धरनावदा थाना पुलिस ने गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी फरार

जांच में फर्जी निकली ट्रक की नेम प्लेट

गुना [जनकल्याण मेल] जिले के धरनावदा थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे दो दर्जन के करीब गौवंश (बछड़े,सांड) को बरामद किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आईशर गाड़ी आरजे 27 जीसी 8828 में गौवंश को क्रूरता पूर्वक भरकर वध के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोककर जांच की, जिसमें गौवंश अमानवीय तरीके से भरे पाए गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने दुहावद रोड एनएच-46 पर ट्रक के आने का इंतजार किया गया। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक आते ही पुलिस ने उसे घेर लिया। पुलिस को देख ट्रक में सवार तीन-चार लोग मौके से भाग निकले। ट्रक की जांच करने पर उसमें 22 गौवंश ठूंसे हुए मिले।

नंबर प्लेट थी फर्जी, मामला दर्ज

पुलिस जांच में पाया गया कि ट्रक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी। असल में उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 14 जीबी 1107 था। ट्रक में मौजूद किसी भी व्यक्ति के पास गौवंश परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, बीएनएस की धारा 318(4) बी एवं मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गौवंश को सुरक्षित किया गया

गौवंश को अत्यधिक क्रूरता और अमानवीय तरीके से भरा गया था। मौके पर चारा-पानी की व्यवस्था न होने के कारण ट्रक को पुलिस चौकी परिसर लाकर गौवंश को सुरक्षित उतारा गया। पशु चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई और बाद में उन्हें गौशाला में भिजवाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस अब फरार आरोपियों की पहचान कर रही है और उन्हें पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हडक़ंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button