मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश के विकास के लिये प्रयासरत : कृषि मंत्री कंषाना
![](https://jankalyanmail.com/wp-content/uploads/2025/02/kansana-1-780x470.jpg)
भोपाल
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश के विकास के लिये प्रयासरत है। किसान सड़क निधि अंतर्गत अब तक 7616.41 करोड़ रूपये अर्जित किये गये हैं। इस निधि से प्रदेश की सड़कों के विकास के लिये 4107.81 करोड़ रूपये मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किये गये। किसान सड़क निधि से 2020.26 करोड़ रूपये अन्य विभागों के कार्यालयों को जारी किये गये हैं।
मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि कृषि अनुसंधान एवं अधोसंरचना विकास निधि अंतर्गत अब तक 756.95 करोड़ रूपये अर्जित किये गये हैं। इस राशि से 753.40 करोड़ रूपये विभिन्न संस्थाओं को अनुदान स्वरूप प्रदान किये गये हैं।
गौ-संरक्षण तथा संवर्धन निधि में 479.30 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें से मध्यप्रदेश गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड को 478.50 करोड़ रूपये समस्त जिलों की गौ-शालाओं को अनुदान स्वरूप प्रदान किये गये हैं।