कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण

शहडोल
कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने आज राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत जैतपुर तहसील अन्तर्गत उप तहसील चन्नौडी के ग्राम पंचायत चन्नौडी में चलाये गये कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण कर कैम्प में आर०ओ०आर०, किसान पंजीयन, नक्शा तरमीम सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया तथा अपने समक्ष किसानों के आधार लिंकिंग कार्य भी  करवाया।

साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल डॉ. केदार सिंह  ने  विधानसभा क्षेत्र जैतपुर 85 का ईपी० रेशियो अन्य राज्यों की अपेक्षा कम होने पर मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. की बैठक नगरपालिका धनपुरी के सभागार में ली। बैठक में कलेक्टर ने बी.एल.ओ. को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करें । उन्होंने मतदान केन्द्र की जनसंख्या व मतदाता की संख्या का सत्यापन करने के एवं राज्य के ईपी रेशियो के गैप को पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित अन्य अधिकारी व बी.एल.ओ. उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button