हार्दिक एचआईएल में यूपी रुद्रास का नेतृत्व करेंगे
लखनऊ.
भारत के स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के आगामी सत्र के लिए यूपी रुद्रास का कप्तान नियुक्त किया गया है। यदु स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम में प्रियोबर्त तालेम और गुरजोत सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों के अलावा भारत और अंतरराष्ट्रीय हॉकी के कुछ दिग्गज खिलाड़ी जैसे ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह, लार्स बाल्क और केन रसेल शामिल हैं। .
यदु स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक माधवकृष्ण सिंघानिया ने कहा, ‘‘यदु स्पोर्ट्स परिवार की ओर से मैं हार्दिक को टीम का कप्तान घोषित किए जाने पर बधाई देना चाहता हूं। मुझे नीलामी में पॉल, थॉमस और सेड्रिक से मिलने का मौका मिला। हमने बहुत अच्छी टीम तैयार की है जिसमें कई नेतृत्वकर्ता हैं।’’ हार्दिक ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा, ‘‘महान ध्यानचंद जी के गृहनगर की टीम का प्रतिनिधित्व करना और उसकी कप्तानी करना वह सब कुछ है जो एक खिलाड़ी चाहता है। हमारी टीम शानदार है। हमारे पास हर विभाग में अच्छे खिलाड़ी हैं।’’