बसंत पंचमी पर ‘अंतर्यात्रा’ का सफल आयोजन …
ध्यान और श्वास अभ्यासों से साधकों ने पाई नई ऊर्जा

भोपाल [जनकल्याण मेल]
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर योग धर्म साधना केंद्र के तत्वावधान में भोपाल स्थित स्वर्ण जयंती पार्क (योग चबूतरा) में एक विशेष आध्यात्मिक शिविर ‘अंतर्यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम योग धर्म साधना केंद्र के संचालक एवं वरिष्ठ योगाचार्य श्री राजेश श्रीवास्तव (एम.ए. योग एवं मानव चिकित्सा विज्ञान, डिप्लोमा इन योग एवं नेचुरोपैथी) के मुख्य निर्देशन में संपन्न हुआ।

माँ सरस्वती पूजन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे प्रकृति की गोद में माँ सरस्वती के सामूहिक पूजन एवं भव्य आरती के साथ हुआ। इसके पश्चात साधकों ने श्वास के विशेष एवं गहन अभ्यास (प्राणायाम) किए, जिससे शरीर और मन में सकारात्मक ऊर्जा एवं प्राणशक्ति का संचार हुआ।
ध्यान सत्र रहा विशेष आकर्षण
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा एक विशेष ध्यान सत्र संचालित किया गया। उनके अनुभवपूर्ण मार्गदर्शन में साधकों ने एकाग्रता, मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का गहन अनुभव किया। पीले वस्त्रों में सजे साधक, मंत्रोच्चार और ध्यान की ऊर्जा से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
गणमान्य नागरिकों की रही सहभागिता
आयोजन में योगाचार्य बी.आर. त्रिपाठी, मीना त्रिपाठी, अलका शर्मा, नीतू उइके, नीतू यादव, राजकुमार यादव, कपिल खरे, वरुण राजावत, ललित (गंगाजली वाले), सरोज आर्य, रिंकू हरड़, विकास हरड़ सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ज्ञान और सृजन का पर्व है बसंत पंचमी
इस अवसर पर श्री राजेश श्रीवास्तव ने अपने संदेश में कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, चेतना और सृजन का पर्व है। योग और ध्यान के माध्यम से व्यक्ति अपनी मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दे सकता है, जो आज के तनावपूर्ण जीवन में अत्यंत आवश्यक है।





