विधायक रामेश्वर शर्मा के निरीक्षण से पहले चकाचक हुई बीडीए कॉलोनी घरौंदा …
सूक्ष्म रूप हनुमान मंदिर श्री प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर घरौंदा का है,आस्था का केंद्र

सुरेन्द्र मिश्रा चन्देरी वाले, 9425381277
भोपाल [जनकल्याण मेल]

शनिवार को बीडीए कॉलोनी घरौंदा में उस समय विशेष हलचल देखने को मिली जब क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा के निरीक्षण से पूर्व नगर निगम अमला पूरी मुस्तैदी से सफाई कार्य में जुटा नजर आया। सुबह धुंध छंटते ही गलियों में झाड़ू, नालियों की सफाई और अधिकारियों की सक्रिय मौजूदगी से कॉलोनी चकाचक हो उठी। महीनों बाद व्यापक सफाई को देखकर रहवासियों में संतोष और उत्साह दोनों दिखाई दिए।
शाम लगभग 5:30 बजे विधायक के काफिले के पहुंचते ही कॉलोनी में उत्सव जैसा माहौल बन गया। सूक्ष्म रूप हनुमान चौक पर महिला मंडल द्वारा विधायक श्री शर्मा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधायक ने कॉलोनी का अवलोकन करते हुए बीड़ीए एवं नगर निगम अधिकारियों को 80 फीट रोड का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

विल्डरों का अतिक्रमण बड़ी चुनौती :~
बीड़ीए द्वारा विकसित श्री प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर (घरौंदा) के सामने शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को सड़क निर्माण में बड़ी बाधा बताया गया। रहवासियों ने अवगत कराया कि कुछ निजी बिल्डरों द्वारा सड़क की दिशा बदलवाकर अपने अवैध कब्जे को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि बीड़ीए ने नियमानुसार भूमि पर श्री प्यारेलाल खंडेलवाल आवासीय परिसर घरौंदा का निर्माण किया है। जिसमे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार निवास करते है। निर्माण एजेन्सी भोपाल विकास प्राधिकरण ने अपने ब्रोशर मे बडे ~बडे स्वप्न दिखाए गये। जो 10 वर्ष पूर्ण होने पर भी धरातल पर नहीं उतरे जिसमे सबसे महत्वपूर्ण काम बाउंड्री वॉल का है। जिसमे सुरक्षा व्यवस्था अस्त व्यस्त है। असामाजिक लोग जिसका फायदा उठाकर भाग जाते है। ना पार्क है, ना बच्चो के लिए खेल मैदान है। जनप्रनिनिधयो को इनका समाधान करने पर विचार करना चाहिए।
आस्था का केंद्र है सूक्ष्म रूप हनुमान मंदिर :~

कॉलोनी स्थित सूक्ष्म रूप हनुमान मंदिर वर्षों से क्षेत्रवासियों की आस्था और सामाजिक जीवन का केंद्र रहा है। यहां नियमित धार्मिक आयोजन होते हैं तथा 26 जनवरी और 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वजारोहण भी किया जाता है। बच्चों के खेलकूद, स्कूल बसों के सुरक्षित ठहराव और सामाजिक आयोजनों के लिए यह स्थल अत्यंत उपयोगी रहा है।
विधायक के वक्तव्य से रहवासी चिंतित :~
80 फीट रोड को लेकर चर्चा के दौरान मंदिर को पीछे करने की संभावना पर रहवासियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उनका कहना है कि जिस भूमि पर मंदिर स्थित है वह बीड़ीए कॉलोनी की सामुदायिक भूमि है और वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में है। कॉलोनी में पार्क, खेल मैदान व अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यही स्थल सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। यदि सड़क निर्माण कार्य के दौरान मंदिर पर आंच आती है तो वह चिंतनीय है।
विधायक श्री शर्मा से न्यायसंगत निर्णय की उम्मीद :~
क्षेत्रीय रहवासियों ने विश्वास जताया कि विधायक रामेश्वर शर्मा हिन्दुत्व और सनातन धर्म के रक्षक है। वह वस्तुस्थिति का सम्यक अवलोकन कर ऐसा निर्णय लेंगे जिससे विकास, जनहित, मंदिर की गरिमा और रहवासियों के अधिकार तीनों का संतुलित संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर विधायक को रहवासियों ने साफ सफाई को लेकर धन्यवाद दिया। और बार ~ बार आवासीय परिसर मे आने का आग्रह किया है। उन्होने भी आश्वासन दिया कि हम आते रहेगे।





