सेज यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक भ्रमण: विद्यार्थियों को मिली उच्च शिक्षा व करियर की नई दिशा
शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जाना आधुनिक शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और रोजगारोन्मुखी अवसरों का महत्व

भोपाल [जनकल्याण मेल] शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर को सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया। यह भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालिनी सक्सेना के संरक्षण तथा कैरियर सेल प्रभारी डॉ. आशा वर्मा एवं उनकी टीम के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की वर्तमान प्रणाली, नवीन शैक्षणिक पाठ्यक्रमों, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों एवं रोजगारोन्मुखी अवसरों से अवगत कराना रहा। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सेज यूनिवर्सिटी के सुसज्जित एवं आधुनिक परिसर का अवलोकन किया, जिसमें अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ, डिजिटल एवं भौतिक पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, अनुसंधान केंद्र तथा नवाचार एवं उद्यमिता से जुड़े विभाग शामिल रहे।
यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों के विशेषज्ञ एवं करियर काउंसलर्स श्री अभिषेक ठाकुर एवं सत्यम नेमा द्वारा विद्यार्थियों को शोध की संभावनाओं, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, इंटर्नशिप,प्लेसमेंट प्रक्रिया तथा उद्योग~शिक्षा समन्वय की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। संवादात्मक सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने करियर से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा प्रेरक एवं सरल ढंग से किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि बदलते समय के अनुसार कौशल विकास, तकनीकी ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण किस प्रकार उनके भविष्य को सशक्त बना सकता है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा एवं प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस शैक्षणिक भ्रमण में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. इला जैन, डॉ. नीतूप्रिय लाछोरिया, डॉ. सरला पटेल, डॉ. दिनेश डहारे, डॉ. कुल्हार, कैरियर सेल के सदस्य एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी, प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक बताते हुए महाविद्यालय प्रशासन एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कुल मिलाकर यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के शैक्षणिक, बौद्धिक एवं करियर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सफल पहल सिद्ध हुआ।





