शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी के खिलाड़ियों ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव …
69वीं राज्य स्तरीय डोजबॉल प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग की टीम को दिलाया तीसरा स्थान

चंदेरी [जनकल्याण मेल] लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय डोजबॉल प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदेरी के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय से चयनित इन चार छात्रों ने ग्वालियर संभाग की टीम में शामिल होकर सम्मानजनक तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में अपने शानदार खेल कौशल, टीमवर्क और अनुशासन का परिचय देते हुए इन खिलाड़ियों ने न केवल विद्यालय बल्कि संपूर्ण चंदेरी क्षेत्र को गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों को मिली इस सफलता पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिसोदिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री ओ. पी. शर्मा, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या पटसारिया, ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी अनिल शर्मा, तथा खेल शिक्षक शुभम तिवारी उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण-पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अधिकारियों ने कहा कि चंदेरी जैसे छोटे कस्बे से निकलकर राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करना इन छात्रों की मेहनत, लगन और सतत अभ्यास का परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों से आगे भी निरंतर अभ्यास कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की प्रेरणा दी।
विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं खेल विभाग द्वारा भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया गया।
खिलाड़ियों की इस महत्वपूर्ण सफलता से चंदेरी क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह और अधिक बढ़ गया है।





