भक्ति और उल्लास के बीच माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ …
माँ दुर्गा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, महिलाओं ने संभाली कमान, निकाली कलश यात्रा
घरौंद सलैया से सुरेन्द्र मिश्रा …
भोपाल [जनकल्याण मेल] कैनाल किनशिप आकृति सलैया परिसर में माँ दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ आज दोपहर भक्तिमय वातावरण में हुआ। इस अवसर पर कैनाल किनशिप परिवार की महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित भव्य कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जयकारों, मंगल गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा वातावरण देवी भक्ति में सराबोर हो गया।

कार्यक्रम के आचार्य पं. भूपेन्द्र शास्त्री जी (भोपाल) के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन-अर्चन प्रारंभ हुआ। महोत्सव के अंतर्गत पीठ स्थापना,जलाधिवास, हवन पूजन, महाअभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा एवं महाप्रसादी जैसे धार्मिक आयोजन क्रमवार संपन्न होंगे।

कार्यक्रम स्थल कैनाल किनशिप आकृति सलैया, भोपाल में श्रद्धा और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। महिला श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी ने पूरे आयोजन को विशेष आस्था और ऊर्जा से भर दिया।

महोत्सव का आयोजन समस्त कैनाल किनशिप परिवार द्वारा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर माँ दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और भक्ति भाव से पूजन में सहभागी बन रहे हैं। इस पावन अवसर पर परिसर के अध्यक्ष श्री विजय शंंकर मिश्रा एवं कैनाल किनशिप के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा आगंतुक भगतजनो का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।





