भव्य सुंदरकांड व हनुमान आरती से गूंजा सूक्ष्म रूप हनुमान मंदिर परिसर …
156 प्रकार के व्यंजन से लगा भगवान को महाप्रसाद,भक्तों ने भावपूर्वक लिया प्रसाद
लाइट और फूल मालाओं से जगमगा उठा मंदिर परिसर…
10 वर्ष की हनुमान उपासना का सुन्दरकांड पाठ के साथ किया समापन …सत्येन्द्र मिश्रा
समिति के सचिव राजेन्द्र राजपूत का हनुमान जी के चरणों मे मनाया जन्मदिन…
भोपाल [जनकल्याण मेल]
जयकारों से गूंजता वातावरण, दीपों की रौशनी में नहाया सूक्ष्म रूप हनुमान मंदिर परिसर और भक्ति से परिपूर्ण श्रद्धालु — ऐसी अलौकिक छटा मंगलवार की संध्या को बीडीए कॉलोनी, घरौंदा में देखने को मिली।
“भक्तों की भक्ति देखकर मुस्कुराये सूक्ष्म रूप हनुमान…”
सूक्ष्म रूप हनुमान सेवा समिति के सामूहिक सहयोग से हुआ यह आयोजन आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण रहा। सुंदरकांड पाठ, श्रीराम स्तुति और महाआरती के साथ भगवान को 156 प्रकार के स्वदेशी व्यंजनों का महाप्रसाद अर्पित किया गया।
महिलाओं ने सजे-धजे थालों में प्रसाद सजाया और नन्हे बच्चों के साथ आरती में सहभागी बनकर गहरी भक्ति का भाव प्रकट किया। आरती उपरांत सामूहिक भोग और प्रसाद वितरण हुआ, जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग श्रद्धालु सम्मिलित रहे।
तीन पर्वों का संगम बना आयोजन …
हनुमान मंदिर की स्थापना के बाद यह पहला भव्य आयोजन रहा, जिसमें दीपोत्सव,भाई दूज और छठ पर्व का अद्भुत समावेश देखने को मिला। भक्त अपने-अपने प्रसाद और मनोकामनाओं के साथ हनुमान जी के समक्ष नतमस्तक हुए।
भक्तों की भीड़ देखकर ऐसा लगा मानो “बब्बा” स्वयं भक्तों के मन की चहल-पहल सुन मुस्कुरा रहे हों ..
मंगलवार की ठंडी होती शाम में जब सुंदरकांड पाठ प्रारंभ हुआ, तो मौसम भी मानो भक्ति में डूब गया। पाठ कर रहे आदित्य पांडे ने कहा- “घर से निकले तब मौसम सामान्य था, लेकिन जैसे ही हनुमान जी के दर्शन हुए, सारी ठंड जैसे गायब हो गई।” धीरे-धीरे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और आरती के समय पूरा वातावरण “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के जयघोष से गुंजायमान हो गया।
सपत्नीक उपस्थित प्रमुख भक्तगण …
1. डॉ.सत्येन्द्र मिश्रा संग श्रीमती मोना मिश्रा
2. राजेन्द्र राजपूत संग श्रीमती ज्योति राजपूत
3. कमलेश सिंह संग श्रीमती सरोज सिंह
4. जगदीश सिंह राजपूत संग श्रीमती सुषमा राजपूत
5. सुरेन्द्र मिश्रा संग संध्या [ऊषा] मिश्रा
6. लवकुश संग पूजा मिश्रा
7. सत्यनारायण सिंह संग पूजा राजपूत
8. अखिलेश संग उदिता चतुर्वेदी
9. कमलेश संग सरस्वती चौकसे
10. विजय संग शीला सोलंकी
11. विशाल संग संगीता आर्य
12. संदीप संग निधि राजपूत
13. पप्पू सेन संग लक्ष्मी सेन
14. धर्मेन्द्र संग मोना पारीक
15. दीप सिंह संग कल्पना
16. नीरज संग उमा सेन
साथ ही डॉ. संतोष शुक्ला, जयभान सिंह, शशिकांत काले, वसंत वैरागी, गोलू सिंह,तरन सिंह बघेल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने श्रीराम आराधना और हनुमान आरती में भाग लिया।
भक्ति में डूबे श्रद्धालु, भरी सबकी झोलियां …
कार्यक्रम के समापन उपरांत महाप्रसाद वितरण हुआ, जिसमें उपस्थित भक्तों की झोलियां प्रसाद से भर गईं।जो भक्त किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके, उनके परिजनों ने प्रसाद घर पहुंचाया, जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से “सूक्ष्म रूप हनुमान जी” के दर्शन कर मनोकामना मांगी। मंदिर परिसर में भक्ति, सौहार्द और आध्यात्मिकता का जो अद्भुत संगम देखने को मिला, उसने सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ दी।
: सुरेन्द्र मिश्रा :
जनकल्याण मेल, भोपाल





