भारतीय सेना में भर्ती हेतु युवाओं को जागरूक करने कैम्पों का हुआ आयोजन

अनूपपुर
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को भारतीय सेना में सेवा के अवसर प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे विशेष भर्ती अभियान के तहत गुरूवार को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर, शासकीय महाविद्यालय राजेंद्रग्राम, जैतहरी, शासकीय एम.एम. कॉलेज कोतमा , शासकीय आईटीआई अनूपपुर एवं शासकीय आईटीआई जैतहरी में कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों के माध्यम से युवाओं को सेना में भर्ती हेतु जागरूक कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई एवं आवेदन कराया गया।