चंदेरी के रास्ते ललितपुर ,पिपरई रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे टेंडर जारी …
सांसद सिंधिया के प्रयासों से क्षेत्र के लिए मिलने जा रही नई रेलवे लाइन ..

चंदेरी [जनकल्याण मेल] चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन के निर्माण से पूर्व रेल बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2024 को चंदेरी रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे किए जाने हेतु आदेश जारी किया गया था।
इस नई रेल लाइन को बिछाने के लिए डीपीआर एवं सभी तकनीकी पहलुओं को अंतिम स्वरूप देने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे कराया जाता है,इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर एवं भोपाल रेल मंडल के द्वारा चंदेरी रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे हेतु टेंडर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय एवं भोपाल मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई है।
टेंडर प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात कंसल्टेंट नियुक्त होगा और कंसल्टेंट की नियुक्त होने के बाद 80 किलोमीटर नई रेल लाइन को बिछाए जाने से पूर्व फाइनल लोकेशन सर्वे के तहत सभी अंतिम तैयारी कर ली जावेगी और डीपीआर आदि बनाकर रेल बोर्ड रेल मंत्रालय को प्रस्तुत की जाएगी, इसके पश्चात कैबिनेट द्वारा बजट राशि की स्वीकृति मिलने के बाद 80 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन की अब 2025 में जो अनुमानित लागत आ रही है उसकी राशि लगभग 1200 करोड रुपए आएगी।
ललितपुर चंदेरी पिपरई 80 किलोमीटर रेल लाइन पर बनने वाले स्टेशनों के नाम
(सर्वे रिपोर्ट 2011 के अनुसार) बुडवार या देलवारा (उप्र), मेलार (उप्र), चुरारी (मप्र),निदानपुर (मप्र), चंदेरी (मप्र),जारसल (मप्र),अचलगढ़ (मप्र)
कुल सात स्टेशन बनेंगे।
चंदेरी रेल लाइन की पृष्ठभूमि
चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे कार्य वर्ष 2011 में संपन्न होकर रिपोर्ट अगस्त 2011 में रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मुख्यालय द्वारा भेजी गई थी।
इसके पश्चात वर्ष 2012-13 के रेल बजट भाषण में इस रेलवे लाइन को उल्लिखित किया गया और इसे नीति आयोग को सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए भेजा गया तब से यह रेल लाइन बजट आवंटन के लिए लंबित थी,और इसी वर्ष 2019 में रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।
पिछले वर्ष जुलाई 2024 में क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की गई थी,और क्षेत्र के लिए एक सफलतम प्रयास किया गया और इसी दरमियान झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा भी इस रेलवे लाइन के लिए रेल मंत्री से बात की गई थी और अक्टूबर 2024 को इस पर बजट आवंटन करने के लिए अनुरोध पत्र भी प्रेषित किया गया था।
इन समस्त कार्रवाइयों के पश्चात 26 नवंबर 2024 को चंदेरी, ललितपुर, पिपरई रेलवे लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे ऑर्डर 2 करोड रुपए राशि जारी कर पारित किया गया था।
इस फाइनल लोकेशन सर्वे ऑर्डर को पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जबलपुर मुख्यालय को प्रेषित किया गया जिसकी पश्चातवर्ती कार्रवाई के बाद,भोपाल रेल मंडल को इसकी अग्रिम कार्रवाई के लिए 3 दिसंबर 2024 में पत्र लेख किया गया और अब मार्च 2025 में इस रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। ललितपुर, चंदेरी और पिपरई क्षेत्र के नागरिकों को अब पूर्ण विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी रेलवे की नई सौगात अवश्य उपलब्ध करायेंगे।