एसपी अभिजीत कुमार पर पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी ने अपनी सीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया

दमोह
कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर दमोह के पटेरा में पदस्थ तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने अपनी सीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. तहसीलदार ने इस बारे में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को चिट्ठी लिखकर अपनी पत्नी का ट्रांसफर करने की मांग की है. इसके बाद तहसीलदार छुट्टी पर चले गए. तहसीलदार के इस पत्र से हड़कंप मचा हुआ है.

मुख्य सचिव व डीजीपी को पत्र लेकर तहसीलदार छुट्टी पर

दमोह जिले के पटेरा तहसील में तैनात शैलेंद्र बिहारी शर्मा फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं. उनके द्वारा मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दमोह जिला मुख्यालय में माहौल गर्म है. तहसीलदार की पत्नी फिलहाल कटनी में सीएसपी हैं. तहसीलदार के वायरल पत्र में कटनी एसपी पर परिवार को विखंडित करने के आरोप हैं. तहसीलदार ने अपनी पत्नी तबादला करने की मांग की है. तहसीलदार ने कटनी एसपी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

तहसीलदार के वकील ने हाई कोर्ट में लगाया आवेदन

इस मामले में तहसीलदार की ओर से हाइकोर्ट के वकील देवेन्द्र शर्मा ने डीजीपी को पत्र लिखकर आवेदन वापस लेने के लिए धमकाने और झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं. वहीं, इस मामले में दमोह एसपी और कलेक्टर ने भी स्पष्टीकरण दिया है. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का कहना है "तहसीलदार कहीं गायब नहीं हुए हैं. उन्होंने पारिवारिक काम का हवाला देकर एक महीने की नियम के अनुसार छुट्टी ली है, उनका आवेदन स्वीकृत कर अवकाश दिया है."

दमोह कलेक्टर व एसपी ने दिया स्पष्टीकरण

दमोह कलेक्टर का कहना है "यह बात गलत है कि वह बिना छुट्टी लिए गायब हो गए हैं. उनके पारिवारिक मामले को लेकर मैं कुछ नहीं बोल सकता." वहीं एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है "तहसीलदार के वकील का आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसका जवाब दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई कटनी में या शासन स्तर पर होगी. उनके पारिवारिक मामले को लेकर मैं कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं."

क्या है पूरा मामला?

कटनी जिले में पदस्थ सीएसपी ख्याति मिश्रा पुलिस विभाग में एक जिम्मेदार पद संभाल रही हैं, जबकि उनके पति डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा दमोह जिले के पटेरा में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। तहसीलदार शर्मा का आरोप है कि कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनके परिवार को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। इसी कारण उन्होंने अपनी पत्नी के स्थानांतरण की मांग सतना, रीवा या सीधी जिले में करने की अपील की है।

डीजीपी और प्रमुख सचिव से शिकायत

तहसीलदार ने डीजीपी और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी लगातार उनकी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि एसपी की हरकतों के चलते उनकी पत्नी की नौकरी पर भी संकट मंडरा रहा है।
परिवार पर खतरा, हाईकोर्ट के वकील ने भी जताई चिंता

तहसीलदार के चाचा और जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील देवेंद्र शर्मा ने भी डीजीपी को पत्र भेजकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कटनी एसपी न केवल उन्हें धमकी दे रहे हैं, बल्कि उनकी हर गतिविधि पर नजर भी रख रहे हैं। वकील देवेंद्र शर्मा ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
दमोह के कलेक्टर और एसपी का बयान

तहसीलदार द्वारा की गई शिकायत की प्रतियां दमोह के कलेक्टर और एसपी को भी भेजी गई हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि यह मामला उनके क्षेत्र से संबंधित नहीं है, इसलिए इसे उचित अधिकारियों को भेजा जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तहसीलदार ने अब तक सुरक्षा की कोई मांग नहीं की है। यदि वे सुरक्षा की मांग करते हैं, तो नियमानुसार उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी इस शिकायत की पुष्टि की और कहा कि यह एक व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है, जिस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार और डीजीपी द्वारा लिया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा लंबे समय से छुट्टी पर हैं और उनकी छुट्टी स्वीकृत की गई है।
कटनी एसपी की प्रतिक्रिया का इंतजार

इस पूरे मामले में कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग जल्द ही इस मामले पर कार्रवाई कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button