POCO M7 5G का एयरटेल एडिशन लॉन्च

मुंबई
POCO M7 5G स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इसका एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। एक्सक्लूसिव एडिशन का मतलब है कि फोन में सिर्फ एयरटेल की सिम काम करेगी। जो यूजर्स एयरटेल का प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन यूज कर रहे हैं, उनके लिए यह फोन एक अच्छी डील साबित हो सकता है, क्योंकि इसके प्राइस POCO M7 5G के नॉर्मल मॉडल से कम रखे गए हैं। याद रहे कि किसी और नेटवर्क जैसे- वीआई या जियो के साथ यह फोन काम नहीं करेगा।
स्मार्टफोन की कीमत
POCO M7 5G एयरटेल एक्सक्लूसिव एडिशन के दाम 9249 रुपये रखे गए हैं। हालांकि यह कीमत सभी ऑफर्स को मिलाकर है और POCO M7 के स्टैंडर्ड मॉडल से कम है। उस फोन को 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। इस फोन को होली से ठीक पहले 13 मार्च से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। दोपहर 12 बजे से फोन की सेल स्टार्ट हाेगी। इस फोन को भी तीन कलर्स- मिंट ग्रीन, स्टैन ब्लैक और ओशियन ब्लू में लाया गया है। फोन में ऐसी कई खूबियां होने का दावा है, जो आमतौर पर इस प्राइस कैटिगरी में नहीं मिलतीं।
स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
एयरटेल एडिशन वाले POCO M7 5G में 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। कंपनी क्लेम कर रही है कि इस सेगमेंट में इतने बड़े डिस्प्ले वाला फोन नहीं मिलता। डिस्प्ले में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। फोन में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट की ताकत दी गई है, जो इसे 5जी नेटवर्क का सपोर्ट ऑफर करती है। यह चिपसेट एंंट्री लेवल और शुरुआती मिड-रेंज फोन्स के लिए बनाया गया है।
फोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशंस POCO M7 5G के नॉर्मल मॉडल वाले ही हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 5,160mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करती है। रेडमी और पोको के ज्यादातर फोन्स में अभी तक एंड्रॉयड 15 की एंट्री नहीं हो पाई है, जबकि गूगल ने एंड्रॉयड 16 की तैयारी कर ली है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो एयरटेल एक्सक्लूसिव पोको एम7 5जी में 5G, 4G LTE और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी मिलती है। यह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।