सोया प्रोडक्ट के लोकल ब्रांड से नेशनल लीडर बना बंसल ऑइल एंड फूड्स, अब ग्लोबल मार्केट में दस्तक

भोपाल
बंसल ऑयल एंड फूड्स ने साल 2015 में इस लक्ष्य की शुरुआत मध्यप्रदेश के लोगों को हेल्थी फूड प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की थी। इस कड़ी में लोगों को प्रोटीन का बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में बंसल सोया नगेट्स पहला प्रोडक्ट बना। मार्केट में इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने का लक्ष्य लोगों का सेहत के लिए जरूरी प्रोटीन का टेस्टी और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना था।
प्लांट बेस्ड फूड की मांग
शुरुआत के कुछ ही सालों में बंसल सोया नगेट्स की सालाना बिक्री 100 से 200 टन पहुंच गई है। इसके बाद 2019 में कोविड-19 आपदा ने हेल्थ के प्रति दुनिया का नजरिया बदल दिया। दुनियाभर में लोग सेहत को लेकर पहले से ज्यादा जागरुक हो गए और प्लांट बेस्ड फूड की लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी। ये वे दौर था जब बंसल सोया नगेट्स की बिक्री 100 से 200 मीट्रिक टन से बढ़कर 6 गुना ज्यादा हो गई।
बंसल ऑयल एंड फूड्स का उद्देश्य
बंसल ऑयल एंड फूड्स मध्य प्रदेश से आगे बढ़कर दिल्ली-NCR, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार जैसे अन्य राज्यों में भी विस्तार करने जा रहा है। कंपनी का उद्देश्य लोगों तक बेहतर क्वालिटी और टेस्टी सोया नगेट्स पहुंचाना है।
आहार मेला और एक बड़ा दर्शक वर्ग
बंसल ऑयल एंड फूड्स कंपनी 4 से 8 मार्च 2025 तक दिल्ली में आहार मेले में भाग लेने जा रही है। आहार मेला बंसल ऑयल एंड फूड्स को हजारों लोगों तक अपने सोया नगेट्स प्लांट बेस्ड फूड पहुंचाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा। सेहत के प्रति जागरुक लोगों के पास बंसल सोया नगेट्स खरीदने का अच्छा मौका रहेगा। मार्केट में बंसल के प्लांट बेस्ड फूड प्रोडक्ट्स की मांग पहले से ही बहुत ज्यादा रही है जिसका उसको फायदा मिला है।
खाड़ी देशों में जड़ें फैलाना
खाड़ी के उन देशों में जहां नॉनवेज ज्यादा खाया जाता है, वहां प्रोटीन के रिच सोर्स के रूप में प्लांट बेस्ड बंसल सोया नगेट्स खास रूप से पसंद किया जा रहा है। इन देशों में लोग सोया नगेट्स को नॉनवेज ग्रेवी के साथ खाना पसंद कर रहे हैं। बंसल सोया नगेट्स के उत्पादन के विस्तार के लिए गल्फ फूड प्रदर्शनी में भाग लिया। ये दुबई के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 17 से 21 फरवरी 2025 तक हुआ।
लोकल से नेशनल और अब ग्लोबल प्रेजेंस
बंसल ऑयल एंड फूड्स ने स्थानीय उत्पादक के रूप में मध्य प्रदेश से शुरुआत की थी। आज वे उत्पाद बाजार में राष्ट्रीय उत्पादक के तौर पर उभरकर आई है। कंपनी ने बंसल सोया नगेट्स, बंसल रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और बंसल सोया आटा जैसे टेस्टी और पौष्टिक प्रोडक्ट्स के जरिए हजारों लोगों की सेहत बनाने में मदद की है।