शादी के लिए जरूरतमंद युवतियों को मिला समिति का संबल

पंजाबी महिला समिति ने समाजसेवा में बढ़ाया कदम ....

गुना [जनकल्याण मेल] पंजाबी महिला विकास समिति ने समाजसेवा की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए दो जरूरतमंद युवतियों की शादी के लिए आवश्यक सामान भेंट किया। इन युवतियों की जल्द ही शादी होने वाली है, जिसके मद्देनजर समिति ने उन्हें बर्तन, सामान रखने की पेटी और अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की। समिति के इस सहयोग से दोनों परिवारों को आर्थिक संबल मिला है।

समिति समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में लगातार सक्रिय रही है। इससे पहले भी जरूरतमंद बच्चों को स्कूल में आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई, वहीं वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को स्वेटर आदि वितरित किए गए। इसी कड़ी में समिति ने अन्य समाज की जरूरतमंद युवतियों की भी सहायता कर मानवता का परिचय दिया। समिति के सदस्यों का कहना है कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है और भविष्य में भी इस तरह की सेवाएं जारी रहेंगी।

इस अवसर पर पंजाबी महिला विकास समिति, गुना की अध्यक्ष अनुराधा लुम्बा, सचिव राखी अरोरा, कोषाध्यक्ष रजनी अरोरा के साथ आशा अरोरा, रेनू अरोरा, मोना रल्ली, प्रवीना एबट, बेबी सडाना, वीणा अरोरा, नरेश सिक्का, वीणा लाम्बा और रजनी अरोरा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस समाजसेवी पहल को सफल बनाने में योगदान दिया।

समिति की ओर से यह संदेश दिया गया कि समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता करना सभी का कर्तव्य है। यदि हर सक्षम व्यक्ति इस दिशा में योगदान दे, तो कोई भी जरूरतमंद परेशान नहीं रहेगा। समिति भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा कार्यों को जारी रखेगी और समाज के अन्य वर्गों की भी सहायता करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button