शुरू हुआ बरछेका का मेला उमड़ रहे आस – पास के लोग

सचिन दुबे = कटनी [जनकल्याण मेल] जैसे – जैसे मेला बढ़ रहा, भारी भीड़ मेले में उमड़ रही है। विभिन्न प्रांतों से व्यापारी यहां आकर अपना व्यवसाय कर रहे है।ग्राम पंचायत द्वारा लगाए जाने वाले मेले में व्यवस्था के इंतजाम भी ग्राम पंचायत के द्वारा पुख्ता किये गए है। 8 दिवसीय मेले में जहां लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के हवाई झूले लगाए गए है। वहीं ड्रेगन झूला, मिकी माउस, जमपिंग जपाक सहित अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों से बड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र बने है। बड़े व्यापारियों में कपड़ा व्यवसाय, फर्नीचर,बर्तन व्यापारियों द्वारा आकर्षण आइटमों की प्रदर्शनी एवं विक्रय केंद्र खोला गया है। बरछेका मेला को लेकर वर्ष भर लोगों को इंतजार रहता है। मेले में शादी – विवाह एवं बड़े कार्यक्रमों के लिए क्षेत्रीयजनों द्वारा खरीददारी की जाती है। ग्राम पंचायत ने किए इंतजाम : मेले में दुकानदारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पंचायत द्वारा इंतजाम किए गए। महिलाएं, पुरूष, बच्चे, बुजूर्ग सभी लोग मेले में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं और हवाई झूला, ड्रेगन झूला का आनंद ले रहे है। मेला में किसी भी प्रकार अव्यवस्था न हो साथ ही किसी भी वाद विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए मेला की निगरानी कड़ाई से की जा रही है। मेला में सचिन दुबे, हरिशंकर यादव, अदित्य राज पटेल, पवन खटीक भी पहुंचे और मेला का आनंद उठाया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button