नव वर्ष 2025 पत्रकार मिलन समारोह एवम संगोष्ठी संपन्न …

पत्रकारिता की कठिन राह पर चलकर पत्रकार समाज का सही आईना दिखाने में सबसे सशक्त माध्यम है।

उमरिया (जनकल्याण मेल)                               जिले के मानपुर में ब्लाक स्तरीय पत्रकार मिलन समारोह संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम का आयोजन मानपुर प्रताप होटल में आयोजित किया गया जिसमें मानपुर ब्लॉक के समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित सम्मिलित हुए नववर्ष के उपलक्ष्य में यह वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नव वर्ष 2025 पत्रकार मिलन समारोह संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पत्रकार साथियों ने शिरकत किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कौशल बाबा पाठक के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि मानपुर थाना प्रभारी श्री मुकेश मस्कोले की उपस्थिति में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गणेश के साथ करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही अलग-अलग गांव से आएं हुए पत्रकार साथियों ने पत्रकार मिलन कार्यक्रम का हिस्सा बने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार कौशल बाबा पाठक ने सभी पत्रकार साथियों को नव वर्ष 2025 की बधाइयां देते हुए कहा कि कहा कि पत्रकारिता की कठिन राह पर चलकर पत्रकार समाज का सही आईना दिखाने में सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। संसार में पत्रकारों से कोई बात छिपी नहीं है और न ही कभी छिपी रहेगी। श्री पाठक ने कहा कि देश व प्रदेश की प्रगति में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है। पत्रकार ही समाज में छिपी कुरीतियों, लोगों की समस्याओं व अन्य मुद्दों को उजागर करने का काम करते है। जिन मुद्दों पर काम करके सरकार लोगों की मदद करती है और सामाजिक कुरीतियों को जानकर उन्हे दूर करने पर काम करती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता सहज कार्य नहीं है। हर रोज, हर समय और हर कदम पर पत्रकारों को किसी ना किसी विपरित परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों को रोजाना पत्रकार खुशी से डटकर सामना करता है और समाज का सही आईना दिखाने का काम करता है वहीं इस शानदार आयोजन बजरंग बहादुर सोनी के अथक प्रयास से संपन्न हुआ उनका और उनकी टीम का धन्यवाद किया।वही कार्यक्रम पर मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मस्कोले ने भी पत्रकार मिलन समारोह में आए हुए पत्रकार साथियों को संबोधित किया और सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद किया कार्यक्रम पर आभार प्रकट करते हुए मानपुर के दबंग पत्रकार श्री बजरंग बहादुर सोनी ने सभी आए हुए पत्रकार साथियों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सदैव पत्रकारों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव संघर्षशील रहेंगे आगामी कार्यक्रम और वृहद होगा आप सभी इस पत्रकार मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आप सभी को हदृय से धन्यवाद् कार्यक्रम के समापन पर मंच में विराजमान अतिथियों का बजरंग बहादुर सोनी ने अखिल कोटि ब्रह्माण्ड नायक श्री राम राजा सरकार की प्रतिमा भेट की उपस्थित रहे भागीरथी भट्ट, दिनेश भट्ट, वीरेंद्र प्रभाकर, कमलेश यादव, रणबहादुर संजोडी सिंह,संजय त्रिपाठी, शिवनंद द्विवेदी,शेषनारायण गुप्ता,राजर्षि मिश्रा, लालजी राय, श्रीकांत निगम, अंकित पयासी,अजय शर्मा, रनजीत कुशवाहा,संजय साहू,कोमल सेन,अभय द्विवेदी,बाबूलाल केवट, योगेन्द्र महोबिया, सहित आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button