22 जनवरी को होगी Samsung Galaxy S25 Slim की लॉन्चिंग

नई दिल्ली

Samsung Galaxy Unpacked event इस साल 22 जनवरी 2025 को हो रहा है। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशयिल यूट्यूब चैनल पर होगी। यह इवेंट रात करीब 10.30 बजे शुरू होगी। इस बार Galaxy S25 सीरीज के चार नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाना है, उसमें गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+, और गैलेक्सी S25 Ultra शामिल हो सकते हैं। वही इस बार एक गैलेक्सी सीरीज का सबसे अलग स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 Slim को लॉन्च किया जा सकता है। जैसे नाम से मालूम होता है, यह गैलेक्सी सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। आइए जानते हैं फोन के बारे में विस्तार से..

कितना पतला होगा Galaxy S25 Slim
हालांकि गैलेक्सी S25 Slim कितना पतला होगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन गैलेक्सी S25 सीरीज के पतले होने से यूजर्स को बैटरी के मामले में कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो गैलेक्सी S25 सीरीज में सबसे छोटी बैटरी दी जा सकती है।

फोन में मिलेगी 3000mAh बैटरी
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Digital Chat Station की रिपोर्ट की मानें, तो गैलेक्सी S25 Slim में 3000mAh से 4,000mAh बैटरी पावर दी जा सकती है। ऐसे में सैमसंग को बैटरी पावर इंप्रूवमेंट करने की जरूरत होगी, क्योंकि सैमसंग की ओर से फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन नहीं दिया जाता है। गैलेक्सी S25 Slim को करीब 6.4mm थिकनेस के साथ लॉन्च किये जाने की सूचना है। बता दें कि ऐपल की ओर से iPhone 17 Air लॉन्च करने की सूचना है, जो गैलेक्सी S25 Slim से भी पतला हो सकता है।

गैलेक्सी S25 की डिस्प्ले
गैलेक्सी S25 Slim बिना कैमरा मॉड्यूल के 6.4mm होगा। वही कैमरा मॉड्यूल के साथ इसकी थिकनेस 8.3mm होगी। बता दें कि ज्यादातर थिक फोन 8mm से 10mm की थिकनेस में आते हैं। गैलेक्सी S25 Slim के डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में 6.7 से 6.8 इंच की स्क्रीन होगी। इसमें मेटल फ्रेम, ग्लास बैक, ट्रिपल रियर कैमरा और अल्ट्रा-थिन बेज़ल्स दिये जाएंगे। फोन में यूएसबी-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button