केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में किया पासपोर्ट सेवा केन्द्र का लोकार्पण ….
श्री सिंधिया ने गुना जिले के लोगों को सौगात देते हुए कहा देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में खुलेंगे पासपोर्ट कार्यालय, वहीं मध्यप्रदेश मे खुलेंगे 6 पासपोर्ट केंद्र
योगेन्द्र लुम्बा … गुना [जनकल्याण मेल] आज डाकघर के माध्यम से सरकारी सेवाएं सहित अन्य सेवाएं दी जा रही हैं। ऐसी सेवाएं किसी मार्केटिंग कंपनी के सिस्टम में नही है जो डाकघर की सेवाओं में है। उस जमाने में डाकिया साइकिल एवं घुड़सवार के माध्यम से डाक वितरण के दौरान बहुत सी कठिनाईयों का सामना करता था तथा पूर्वी क्षेत्रों में पहाडों पर चढ़कर आप के घर संदेश पत्र भेजने का कार्य करता था। आज विश्वास के सेतु के रूप में ग्रामीण डाक सेवा कार्य कर रहे हैं।
वर्तमान परिस्थितियों में डाकघर में आधुनिक टेक्नॉलोजी के दृष्टिगत अनेक परिवर्तन हुए हैं। मेरे लिये भावनात्मक पल था जब मैनें पहली बार डाक सेवा एवं संचार विभाग के माध्यम से जनसेवा के रूप में शुरूआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डाक विभाग महत्वपूर्णं दिवस पर लोगों को हाथ से चिट्ठी लिखने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। जो भावना हाथ से लिखी चिट्ठी में होती है वह टाइप की हुयी चिट्ठी में नही होती है। इसे पुर्नजीवित करना चाहिये। यह बात आज केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुना प्रधान डाकघर एवं पासपोर्ट सेवा केन्द्र विस्तारीकरण भवन के लोकार्पण अवसर पर की गयी। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने घोसणा की, कि प्रदेश मे इस वर्ष मप्र मे 6 नये पासपोर्ट केंद्र खोले जायेंगे, साथ ही यह भी बताया की देश मे 6000 व मप्र मे 1480 डाक घर भी खुलवाये गए है। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने यह घोसणा भी की, कि देश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र मे एक पासपोर्ट केंद्र खोला जायेगा.आपने कहा की हमें प्रयास करना चाहिए की देश मे हाथ से चिट्टी लिखने की परम्परा को जीवित करना चाहिए. क्योंकि इससे दिल की सच्ची भावना व्यक्त होती है.
आज डाक विभाग में नित नये बदलाव किये गये हैं। डाक घर के माध्यम से अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। पार्सल, डिलेवरी घर-घर करता है। इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर, स्पीड पोस्ट, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र आदि सुविधाओं के माध्यम से लोग लाभ ले रहे हैं। गुना में पासपोर्ट केन्द्र प्रारंभ होने से अब लोगों को भोपाल, ग्वालियर जाना नही पड़ेगा। गुना निवासियों को पहले पासपोर्ट बनवाने में बहुत कठिनाईयां आती थी, इसके शुभारंभ से वह स्वत: दूर हो जायेंगी। गुना में अभी तक पासपोर्ट सेवा केन्द्र के माध्यम से 3000 से अधिक लोगों के पासपोर्ट बनाये गये हैं। देश में अभी 471 पासपोर्ट सेवा केन्द्र बने हैं, जिनके माध्यम से हर दिन 2.5 लाख से अधिक लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं। हमारा मोटो ‘डाक सेवा-जन सेवा है’, हमें गर्व होना चाहिये। इस वर्ष सरकार प्रदेश में 6 नये पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने जा रही हैं। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, गुना विधायक श्री पन्नालाल शाक्य, बीजेपी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार ने भी सम्भोधित किया।