सीरिया में विद्रोही गुट लगातार आगे बढ़ते जा रहे, अब एक और शहर पर विद्रोहियों का कब्जा

दमिश्क
सीरिया में विद्रोही गुट लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। इस्लामी आतंकी गुट हयात ताहिर अल-शम के नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने देश के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स पर भी कब्जे का दावा किया है। अगर यह खबर सही निकली तो यह असद सरकार के लिए काफी मुश्किल पैदा करने वाली है। बता दें कि होम्स भौगोलिक रूप से काफी अहम है। यह राजधानी दमिश्क और तटीय प्रांतों, लताकिया और तार्तुस के बीच में स्थित है। वहीं, खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि यह लोग राजधानी दमिश्क के काफी करीब पहुंच चुके हैं। इससे पहले विद्रोहियों ने अलेप्पो और हमा पर भी कब्जा कर चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर सीरिया के सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों का खंडन किया है कि राष्ट्रपति बसर अल असद देश छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वह राजधानी दमिश्क में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

विद्रोहियों के एक कमांडर हसन अब्दुल-गनी ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर पोस्ट किया कि विपक्षी बलों ने दमिश्क को घेरकर अपने अभियान के अंतिम चरण को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्रोही दक्षिणी सीरिया से दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं, आतंकी गुट एचटीएस के नेता अबू मोहम्मद अल जोलानी ने टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। उसने कहा है कि हम होम्स शहर को आजाद कराने के निर्णायक क्षण की तरफ बढ़ रहे हैं। यह ऐतिहासिक होगा और सच व झूठ के बीच अंतर स्पष्ट करेगा। जोलानी ने विद्रोहियों से कहा है कि जो लोग भी आत्मसमर्पण कर दे रहे हैं, उन्हें कोई नुकसान न पहुंचाया जाए।

ऐसा पहली बार है जब विद्रोही 2018 के बाद से सीरियाई राजधानी के बाहरी इलाके में पहुंचे हैं। यह हमला शनिवार को सीरियाई सेना द्वारा दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर हिस्सों से वापस चले जाने के बाद हुआ है। इसके चलते दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिकांश क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए हैं।

ब्रिटेन के ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि विद्रोही अब दमिश्क के उपनगरों मादामिया, जरामाना और दरया में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को विपक्षी लड़ाके भी पूर्वी सीरिया से दमिश्क के उपनगर हरास्ता की ओर बढ़ रहे थे।

इस बीच सीरियाई सेना शनिवार को दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर भाग से हट गई, जिससे दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिक क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए। सीरियाई सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने अपनी चौकियों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद स्वेदा और दारारा में सैनिकों की पुनः तैनाती की है। विद्रोहियों ने सीरिया के चौथे सबसे बड़े शहर हमा पर कब्जा कर लिया था। सेना ने कहा था कि वह शहर के अंदर लड़ाई से बचने और नागरिकों की जान बचाने के लिए वहां से हट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button