यातायात पुलिस ने चलाया बसों का चैकिंग अभियान, 36 हजार का ठोका जुर्माना

गुना [जनकल्याण मेल] यातायात पुलिस द्वारा जिले में चैकिंग लगाकर यात्री बसों की जांच की जा रही है। इस दौरान बसों में यात्रियों की सुरक्षा में यातायात नियमों की अनदेखी पाये जाने पर 36 हजार का जुर्माना  लगाया। दरअसल एएसपी संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ सडक़ सुरक्षा व बेहतर ट्रेफिक इंतजाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर निरंतर  कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में गत् दिवस यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा गुना-आरोन रोड पर एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट पॉइंट सेमरी घाटी पर वाहन चैंकिंग लगाई गई। चैंकिंग के दौरान लगभग 15 बसों को चैक किया गया, जिनमें एक भी बस में आग बुझाने के लिए फायर एक्सीटिंग्यूशर एवं यात्रियों के प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट ठीक हालत में नहीं पाए गए। साथ ही बसों के अंदर इमरजेंसी विंडो चेक किया तो किसी बस में विंडो के आगे अनाधिकृत रूप से सीटें लगी हुई मिली तो किसी बस में इमरजेंसी विंडो को नट-बोल्ट से कसा हुआ या बेल्डिंग द्वारा फिक्स किया हुआ पाया गया एवं ड्राइवर और कंडक्टर भी निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं मिले। यहां आश्चर्य की बात तो ये है कि करीब 10 महीने पूर्व ही इसी स्पॉट पर खतरनाक बस दुर्घटना घटित हुई थी और बस में सवार तेरह यात्रियों की जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जिसका दर्द आज भी गुना जिले का हर नागरिक महसूस कर रहा है, इसके उपरांत भी बस संचालकों द्वारा बसों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाहियां बरतीं जा रहीं हैं। इस दौरान चैक की गई सभी बसों के यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button