फर्जी डायल हंड्रेड इवेंट लेकर पुलिस को भ्रमित करने वाले 4 आरोपियों को थाना सिविल लाइन ने किया गिरफ्तार

तथाकथित पीड़िता एवं आरोपियों द्वारा गलत व्यवहार की बनावटी ऑडियो के माध्यम से किया था प्रतिरूपण, सर्चिंग में जुटी रही थाना सिविल लाइन पुलिस

आनंद तिवारी
छतरपुर (जनकल्याण मेल) डायल 100/112 एक पुलिस आकस्मिक सेवा है। आकस्मिक स्थिति के दौरान कॉलर द्वारा पुलिस सहायता हेतु कॉल की जाती है, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम, पुलिस अधिकारी, संबंधित थाना व डायल 100 वाहन को सूचना प्राप्त होती है, और पुलिस द्वारा सहायता की जाती है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 13 अक्टूबर की रात्रि डायल 100 इवेंट आया, पुलिस नियमित रूप से संबंधित स्थान पर गई। डायल 100 इवेंट महिला संबंधी अपराध (तथाकथित) का था, थाना सिविल लाइन पुलिस टीम कार्यवाही में जुट गई। कॉलर ने नाटकीय रूप से कॉल करके रेलवे स्टेशन में रिश्तेदार लड़की का दो लोगों द्वारा लिवा जाने एवं जबरदस्ती संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही एक ऑडियो क्लिप भी भेजी गई जिसमें एक लड़की एवं दो आरोपियों की आवाज (जो बनावटी थी) प्रतिरूपण किया गया था। विभिन्न स्थानों में जाकर संपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई। एकत्रित जानकारी के अनुसार सामने आया कि राजेंद्र अहिरवार द्वारा महिला संबंधी झूठी शिकायत के प्रयोजन से अपने साथियों के साथ मिलकर कॉल करके डायल हंड्रेड इवेंट लिया गया था, साथ मिलकर ऑडियो बनाया, पुलिस को भेजा। पुलिस को भ्रमित कर परेशान किया गया था।
उक्त पांचो आरोपियों 1. राजेंद्र अहिरवार पिता जयराम अहिरवार निवासी बच्चा जेल के पास छतरपुर 2. रवि अहिरवार पिता जयराम अहिरवार निवासी बच्चा जेल के पास छतरपुर 3. इंद्रजीत अहिरवार पिता द्वारका अहिरवार निवासी ग्राम उमरा थाना चंदला हाल ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन 4. राममिलन अहिरवार पिता लखन अहिरवार निवासी ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन 5. देशराज पटेल के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चार आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई शेष आरोपी देशराज पटेल की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, आरक्षक राजकिशोर साहू, डायल 100 पायलट फहीम, पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button