कैंडल मार्च निकाल कर रवि देशमुख को हज़ारों युवकों ने दी श्रद्धांजलि …
रवि देशमुख अमर रहे और दोषियों पर जल्द हो कारवाई के लगे नारे


गजेंद्र सोनी
सारनी [जनकल्याण मेल] भाजपा मंडल सारनी के मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख को सारनी, पाथाखेड़ा, बगडोना, शोभापुर के लोगों ने श्रद्धांजलि देने के लिए बगडोना हवाई पट्टी से शाम को 6:30 बजे कैंडल मार्च निकाला। उन्हें नया दिलाने के लिए बरसते पानी में लोगों की भीड़ देखते ही बनती थी। यह कैंडल मार्च बगडोना के सेल्फी पॉइंट पर पहुंच। सभी लोग एकत्रित हुए और श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में शामिल हुए लोगों ने बताया कि रविंद्र देशमुख को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 10 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से की मांग की है। कैंडल मार्च के दौरान संयुक्त मोर्चा के युवाओं ने जोरदार नारेबाजी कर रविंद्र देशमुख को न्याय मिले।आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट पर लिखे 10 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक पुलिस उनकी पहुंच से दूर चल रही है। इस मामले में आरोपी बने रंजीत सिंह वीडियो बनाकर अपनी सफाई दे रहे है। पुलिस विभाग की टीम ने 10 लोगों के घर पर दबिश दी है। लेकिन घर पर कोई नहीं मिला सभी फरार चल रहे है। अब देखना है कि पुलिस इन आरोपियों को कब गिरफ्तार न्यायालय में पेश करती है।




