ओरिएंटल सीमेंट प्राइवेट कंपनी लिमिटेड की विधायक सहित अन्य लोगों के साथ हुई बैठक

क्लीकर ग्राइडिग यूनिट को शीघ्र स्थापित कर क्षेत्र के वेरोजगार युवाओं को रोजगार की पहल ...

गजेंद्र सोनी
सारनी [जनकल्याण मेल] मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अपर रेस्ट हाउस में मंगलवार शाम को ओरिएंटल सीमेंट प्राइवेट कंपनी लिमिटेड बिरला ग्रुप हैदराबाद के अधिकारियों के साथ आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे,नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि रजीत सिंह,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा,भारतीय जनता पार्टी के सारनी मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, संजय अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक का आयोजित की गई और इस बैठक में सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह की आवंटित भूमि में क्लीकर ग्राइडिग यूनिट की स्थापना की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी। विधायक प्रतिनिधि रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक के माध्यम से ओरिएंटल सीमेंट प्राइवेट कंपनी लिमिटेड बिरला ग्रुप हैदराबाद के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई उनकी तकनीकी टीम क्षेत्र में भेजी गई है जो क्षेत्र का दौरा कर सुनिश्चित करेंगे की क्लीकर ग्राइडिग यूनिट को जल्द से जल्द कैसे स्थापित कर क्रियाशील किया जा सके जिसकी वजह से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने जानकारी देते हुए बताएं कि सीमेंट कंपनी के तकनीकी अधिकारी कर्मचारियों से मिलकर काफी गहन चर्चा की गई एवं उनका जल्द ही सीमेंट की फैक्ट्री स्थापित करने को कहा गया है ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो सके। हालांकि आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के माध्यम से सारनी शहरी ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर रोजगार के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है और उनके माध्यम से रोजगार के संसाधन कैसे उपलब्ध हो सकते हैं इसको लेकर सारनी आमला से लेकर जिला मुख्यालय और प्रदेश विधानसभा तक अपनी आवाज को बुलंद करने का कार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button