28 अगस्त को ग्वालियर में होगी रीजनल इन्वेस्टर कॉन्क्लेव …
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अशोक नगर जिले में निवेश प्रस्ताव स्वीकृत कराये जाने की उठी मांग ...
डाॅ. योगेश मिश्रा
चंदेरी [जनकल्याण मेल] क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्र में संचार एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा 20 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ग्वालियर में इंडस्ट्रियल समिट कराने के लिए जो पत्र लिखा था, उसकी सुखद परिणीति यह हुई है, कि 28 अगस्त 2024 को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके संबंध में तैयारियां शुरू हो गई है, 30 जुलाई को एक मीटिंग ‘इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस’ के लिए ग्वालियर जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश के उद्योग विभाग अधिकारियों की संपन्न हो चुकी है।
आज दिनांक 30 जुलाई 2024 मंगलवार को संपन्न हुई मध्य प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 28 अगस्त 2024 को ग्वालियर में होने वाली इन्वेस्टर समिट में प्रत्येक जिले मैं निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए तथा स्थानीय परिस्थितियों और आवश्यकता अनुसार कार्य हो तथा परंपरागत उद्योग और व्यापार व्यवसाय में लगे लोगों को उनकी गतिविधियों के विस्तार के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
इस प्रकार आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अब यह तय हो गया है कि अशोकनगर जिले को आगामी 28 अगस्त 2024 में होने जा रही इन्वेस्टर कॉन्क्लेव में निश्चित ही निवेश प्रस्ताव मिलेंगे इसके लिए जिले वासी बहुत आशान्वित है।
सभी को अवगत है कि, अशोकनगर जो कृषि प्रधान जिला है मैं कम से कम 1000 करोड़ की इंडस्ट्रीज लगाए जाने की मांग पिछले दिनों से उठाई जा रही है।
उम्मीद है कि 28 अगस्त 2024 में ग्वालियर की इंडस्ट्रियल समिट में अशोकनगर जिले मैं भी इंडस्ट्रीज स्थापना के लिए एमओयू जरूर साइन कर दिए जाएंगे और विभिन्न इंडस्ट्रियलिस्ट लोगों को अशोकनगर में भी इंडस्ट्री लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और श्री सिंधिया इसमें अपनी तरफ से भरपूर कार्रवाई कर अशोकनगर जिले को औद्योगिक विकास की रफ्तार में जरूर शामिल करेंगे।
अशोक नगर जिला अपनी स्थापना के पश्चात औद्योगिक विकास में अत्यंत पिछड़ा हुआ है यहां किसी भी प्रकार की बड़ी औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं है जिससे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और साथ ही जिले में औद्योगिक विकास अवरुद्ध है। जबकि अशोकनगर जिला कृषि प्रधान जिला है यहां कृषि आधारित बड़े उद्योग लग सकते हैं और अन्य बड़े भारी उद्योग यहां स्थापित किए जाने से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा तथा क्षेत्र का औद्योगिक विकास संभव हो सकेगा।
गुना- शिवपुरी, अशोक नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद तथा केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से क्षेत्र वासियों ने विशेषकर युवाओं ने यह मांग उठाई है कि अशोकनगर जिले को औद्योगिक विकास की रफ्तार में शामिल किया जाए। अशोकनगर जिले को प्राथमिकता देकर इसमें कम से कम 1000 करोड़ के बड़े औद्योगिक निवेश को आमंत्रित किया जाए और यहां स्थापित भी कराया जाए, जिससे अशोकनगर जिले के युवा ,युवतियों को बेहतर रोजगार मिल जाए और अशोकनगर जिला औद्योगिक क्रांति में अपनी कदमताल बढ़ा सके।
अशोकनगर जिले में चंदेरी एक बेहद ही उन्नति शील पर्यटन केंद्र है, पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड के आकर्षण का केंद्र चंदेरी बन गया है, परंतु, चंदेरी में पर्यटन विकास के लिए भी निवेश बड़े स्तर पर राज्य शासन ने नहीं कराया है। ज्ञातव्य हो कि,अशोक नगर जिले के सीमावर्ती स्थान बीना में भारत-ओमान के संयुक्त उपक्रम के रूप में रिफाइनरी स्थापित है. जिसमें पिछले ही वर्ष 50000 करोड़ का एक्सटेंशन देते हुए यहां पर विस्तार करने की योजना केंद्र सरकार ने लागू की है जिसका विधिवत चलाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा चुका है।
सागर जिले से निकटवर्ती अशोकनगर जिले को इसके बावजूद भी औद्योगिक विकास में कोई रफ्तार नहीं मिली है जबकि अशोकनगर जिले से बिल्कुल लगा हुआ आगासोद रिफाइनरी प्लांट जो बीना में लगा है इस एक्सटेंशन प्लांट की कई बाय प्रोडक्ट की औद्योगिक इकाइयां अशोकनगर जिले में स्थापित की जा सकती हैं जिसमें कई हजार करोड़ का निवेश अशोक नगर जिले में हो सकता है। प्राप्त जानकारी में दिनांक 26 जुलाई 2024 को ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री द्वारा पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी को पत्र लिखकर अशोकनगर जिले में बीना रिफाइनरी के एक्सटेंशन जो ₹50000 करोड़ में हो रहा है की बाय प्रोडक्ट इकाइयों को स्थापित करने हेतु पत्र लिखा गया है और यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि जिला प्रशासन मुंगावली तहसील में एक बड़े भूभाग को औद्योगिक विकास के लिए चिन्हित करने जा रहा है। शीघ्र ही मुंगावली तहसील का वह हिस्सा जो बीना रिफायनरी से लगा हुआ है, मैं इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप होगा और बीना रिफाइनरी की सहायक औद्योगिक इकाइयां अशोकनगर जिले में स्थापित हो सकेंगी।
क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा अब रोजगार एवं उद्योग के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना क्षेत्रवासी मुक्त कंठ से कर रहे हैं।